कोलकाता: लोकसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रचार के बीच, अज्ञात लोगों के एक समूह ने शनिवार को पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की कार को उनके लोकसभा क्षेत्र बेहरामपुर में रोक दिया. युवाओं ने ‘वापस जाओ’ का नारा लगाया, जिससे कांग्रेस नेता रुके और उनसे उनकी शिकायतों के बारे में पूछा.
अधीर रंजन ने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि यह पिछले साल के नागरिक चुनावों से राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा शुरू की गई प्रथा थी. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यह कुछ और नहीं बल्कि उन्हें रोकने की एक चाल है और इसके पीछे स्थानीय TMC का हाथ है.
#WATCH | Murshidabad, West Bengal: Congress leader and party’s Lok Sabha candidate from Behrampore Adhir Ranjan Chowdhury was seen getting into an altercation with a few TMC workers
(Video source – TMC) pic.twitter.com/cCa7J4CKPK
— ANI (@ANI) April 13, 2024
पढ़ें- सलमान खान के घर के बाहर चली गोली… बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर, घर पर ही थे ‘भाईजान’
अधीर रंजन का दावा नशे में धुत थे अधीर रंजन
उन्होंने आगे कहा कि ‘वे चाहते हैं कि लोग कांग्रेस पार्टी के लिए काम न करें. यह वही बात है जो उन्होंने पिछले साल निकाय चुनावों के दौरान की थी.’ कांग्रेस नेता ने दावा किया कि जब वह दोपहर में चुनाव प्रचार के बाद घर लौट रहे थे तो ‘नशे में’ युवकों का एक समूह उनकी गाड़ी के सामने आ गया.
‘यह TMC ने कराया…’ अधीर रंजन
उन्होंने आगे कहा कि ‘वे चिल्ला रहे थे: वापस जाओ, वापस जाओ!! मैं रुका और उनसे पूछा कि उनकी शिकायतें क्या हैं. शुरू में, केवल एक व्यक्ति वहां था, लेकिन फिर कई अन्य लोग उसके साथ जुड़ गए. मुझे एहसास हुआ कि यह TMC द्वारा आयोजित किया गया था. लेकिन वे मुझे इस तरह से नहीं रोक पाएंगे. मामले की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक को दी गयी और उनसे हस्तक्षेप की मांग की गयी.
.
Tags: Adhir Ranjan Chaudhary, Congress, West bengal
FIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 08:46 IST