Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Cyber Police: मर्यादा की सभी सीमाओं को लांघ कर यदि आप भी अपने मोबाइल फोन पर कोई अमर्यादित कंटेंट देख रहे हैं या वीडियो चैट कर रहे हैं, तो जरा सावधान हो जाइए. कहीं ऐसा न हो कि कोई चुपके से आपका आपत्तिजनक वीडियो बना ले और आपको लेने के देने पड़ जाएं. जी हां, दिल्‍ली पुलिस ने हाल में ही एक ऑपरेशन के दौरान ऐसे ही दर्जनों आपत्तिजनक वीडियो बरामद किए हैं. 

पूर्वी दिल्‍ली जिला पुलिस की साइबर टीम द्वारा बरामद किए गए ये आपत्तिजनक वीडियो उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, बिहार, राजस्‍थान, गुजरात, हरियाणा, महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली से वाशिंदों से जुड़े हुए हैं. बरामद किए गए ये आपत्तिजनक वीडियो किशोर से लेकर वयोवृद्ध तक सभी आयु वर्ग के लोगों से जुड़े हुए हैं. अब तक इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही, अन्‍य की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं.   

डॉक्‍टर से शुरू हुई मामले की शुरूआत
दरअसल, इस मामले की शुरूआत पूर्वी दिल्‍ली के 71 वर्षीय वयोवद्ध डॉक्‍टर से शुरू हुई. डॉक्‍टर साहब को रोजाना रात में अमर्यादित वीडियो चैट का शौक था. उन्‍हें यह नहीं पता था कि अमर्यादित वीडियो चैट के दौरान सामने वाली पार्टी उनका अयापत्तिजनक वीडियो बना रही है. एक दिन उनके व्हाट्सएप पर एक वीडियो क्लिप आई, जिसे देखकर डॉक्‍टर साहब के होश फाख्‍ता हो गए. कुछ मिनट बाद, जिस नंबर से वीडियो आया था, उसकी से उनको कॉल आने लगी. 

डॉक्‍टर साहब ने कांपते हाथों से फोन उठाया, तो सामने वाले ने पहले उनका मजाक उड़ाया, फिर धमकी भरे लहजे में रकम एक एकाउंट में ट्रांसफर करने का फरमान सुना दिया. बुरी तरह से सहमे हुए डॉक्‍टर ने बिना देरी किए रुपए ट्रांसफर कर दिए. धीरे-धीरे मांगे बढ़ने लगी और सेक्सटॉर्शनिस्‍ट ने देखते ही देखते 8.6 लाख रुपए हड़प लिए. कुछ समय के बाद, सेक्सटॉर्शनिस्‍ट जो मांग कर रहे थे, उसे पूरा कर पाना डॉक्‍टर के लिए अब मु‍मकिन नहीं था. 

यह भी पढ़ें: जैसे ही मुंह से निकले पंजाबी बोल, खुल गई 12 साल पुरानी पोल, सामने आया लुधियाना टू लंदन का झोल

मेवात से जुड़े मिले सेक्सटॉर्शनिस्‍ट के तार
लिहाजा, किसी भी अंजाम की परवाह न करते हुए डॉक्‍टर ने अब पुलिस के पास जाने का फैसला कर लिया. पूर्वी दिल्‍ली के डीसीपी अपूर्व गुप्‍ता के अनुसार, डॉक्‍टर की शिकायत की पड़ताल में सेक्सटॉर्शनिस्‍ट के तार राजस्‍थान के मेवात से जड़े मिले, वहीं रुपयों का ट्रांजेक्‍शन महाराष्‍ट्र, हरियाणा और पंजाब से जुड़े मिले. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्‍काल साइबर पुलिस की एक टीम मेवात के लिए रवाना कर दिया गया. 

लंबी कवायद के बाद साइबर पुलिस टीम ने आमिर और महफूज नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके कब्‍जे से डॉक्‍टर के दो आपत्तिजकन वीडियो मिले. साथ ही, इस वीडियो के साथ साइबर पुलिस को दर्जनों से अधिक ऐसे आपत्तिजनक वीडियो बरामद किए, जो वीडियो चैट के दौरान चुपके से बनाए गए थे.  ये सभी वीडियो उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, बिहार, राजस्‍थान, गुजरात, हरियाणा, महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली से जुड़े लोगों के हैं. 

यह भी पढ़ें: 35000 फीट की ऊंचाई में उड़ रहा था विमान, अचानक यात्री ने कर दी एक ऐसी हरकत, खतरे में आई 350 यात्रियों की जिंदगी!

इन लोगों के बारे में एकत्रित हो रही है सूचना
साइबर पुलिस की टीम इस गिरोह से जुड़े आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. साथ ही, उन लोगों के बारे में सूचना एकत्र की जा रही है, जिनके वीडियो आरोपियों के कब्‍जे से बरामद किए गए हैं. उल्‍लेखनीय है कि पुलिस ने आरोपियों के कब्‍जे से 5 स्मार्ट फोन, 2 कीपैड फोन, 11 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. साथ ही, चुपके से वीडियो को रिकॉर्ड करने वाली डिवाइस को भी आरोपियों के कब्‍जे से बरामद कर लिया गया है.

Tags: Crime News, Cyber Crime, Cyber Crime News, Delhi police

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *