Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

PM मोदी बोले- केरल में लोग डरे हुए हैं: चर्च के पादरी भी हिंसा के शिकार हो रहे, लेकिन राज्य सरकार चैन की नींद सोई है

  • Hindi News
  • National
  • PM Narendra Modi Kerala Speech; Pinarayi Vijayan | BJP Vs Congress LDF UDF

तिरुवनंतपुरम6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के पथानामथिट्टा में जनसभा की। उन्होंने कहा कि इस बार केरल में कमल खिलने जा रहा है। - Dainik Bhaskar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के पथानामथिट्टा में जनसभा की। उन्होंने कहा कि इस बार केरल में कमल खिलने जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल के पथानामथिट्टा में जनसभा की। PM ने कहा- इस बार केरल में कमल खिलने जा रहा है। बीजेपी यहां की युवा ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। इसलिए केरल के लोग कह रहे है कि अबकी बार 400 पार।

केरल में इस वक्त कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होती जा रही है। चर्च के पादरी भी हिंसा के शिकार हो रहे हैं। कितने ही कॉलेज कैम्पस कम्युनिस्टों के गुंडों के अड्डे बन चुके हैं। महिलाएं, युवा और हर वर्ग के लोग डर में जी रहे हैं। राज्य सरकार में बैठे लोग चैन की नींद सो रहे हैं। इन समस्याओं से छुटकारा तब मिलेगा, जब यहां से कांग्रेस और LDF की मिलीभगत का चक्कर टूटेगा।

प्रधानमंत्री मोदी 15 मार्च से 18 मार्च तक दक्षिण भारत के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना में चुनावी रैली करेंगे।

PM मोदी के साथ वीडियो में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी की बेटे अनिल एंटनी हैं। भाजपा ने उन्हें केरल के पथानामथिट्टा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है।

PM मोदी के साथ वीडियो में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी की बेटे अनिल एंटनी हैं। भाजपा ने उन्हें केरल के पथानामथिट्टा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है।

PM की स्पीच सिलसिलेवार पढ़ें…

1. कांग्रेस ने सत्ता के लालच में राज्यों को बर्बाद किया है
कांग्रेस और लेफ्ट की स्थिति यह है कि जिस राज्य से यह चुनाव हारते हैं, वहां यह दोबारा वापसी नहीं कर पाते हैं। कांग्रेस ने सत्ता के लालच में जिस तरह से खेल खेलें, राज्यों को बर्बाद किया। लोग अच्छी तरह जानते हैं। जिस राज्य से यह पराजित होते हैं वहां के लोग इन्हें वापिस लौटने नहीं देते। तमिलनाडु ने 1962 में आखिरी चुनाव जीता था, यूपी, गुजरात बिहार में कांग्रेस 4 दशक पहले आखिरी चुनाव जीता। उड़ीसा में भी कांग्रेस 3 दशक से बाहर ही है। देश के कितने ही राज्यों से बाहर है। कांग्रेस का एक भी सांसद नहीं है।

त्रिपुरा, बंगाल इन राज्यों से लेफ्ट पार्टियों का सितारा चमकता था। 3 से 4 दशक तक इन्हीं की चलती थी। त्रिपुरा बंगाल से उन्हें हटाया तो कितने ही साल हो गए कांग्रेस और लेफ्ट को घुसने नहीं दिया जाता है। लोगों को पता है कि कांग्रेस पर भरोसा किया। जितने साल लेफ्ट पर भरोसा किया। उतने साल सर्वाधिक नुकसान हुआ।

PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के लालच में जिस तरह से खेल खेलें, राज्यों को बर्बाद किया।

PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के लालच में जिस तरह से खेल खेलें, राज्यों को बर्बाद किया।

2. केरल के लोग कह रहे हैं- अबकी बार 400 पार
केरल में बीजेपी युवा ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। इसलिए केरल के लोग कह रहे है कि अबकी बार 400 पार। पिछले चुनाव में केरल की जनता ने हमें दोहरे अंक में वोट प्रतिशत वाली पार्टी बनाया और अब यहां दोहरे अंक वाली सीटों की हमारी नियति अभी दूर नहीं है। PM मोदी ने कहा कि केरल के लोग राज्य पर शासन करने वाली भ्रष्ट और अक्षम सरकारों के कारण पीड़ित हैं। LDF और UDF सरकारें रबर किसानों की दुर्दशा पर अंधी हो गई हैं।

तमिलनाडु में PM बोले- BJP का प्रदर्शन I.N.D.I. गठबंधन का घमंड तोड़ देगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में जनसभा की। PM ने कहा- आज कन्याकुमारी से देश के इस दक्षिणी छोर से जो लहर उठी है ये लहर बहुत दूर तक जाने वाली है। मैं 1991 में एकता यात्रा लेकर कन्याकुमारी से कश्मीर गया था, इस बार मैं कश्मीर से कन्याकुमारी आया हूं।

उन्होंने कहा- जम्मू-कश्मीर के लोगों ने देश को तोड़ने का सपना देखने वालों को नकार दिया है। अब तमिलनाडु के लोग भी ऐसा ही करने जा रहे हैं। मैं तमिलनाडु की धरती पर बहुत बड़े परिवर्तन की आहट देख रहा हूं। तमिलनाडु में भाजपा का प्रदर्शन इस बार DMK और कांग्रेस के INDI गठबंधन का सारा घमंड तोड़ कर रख देगा।

PM की 17 दिनों में तमिलनाडु की यह दूसरी यात्रा है। इससे पहले 28 फरवरी को उन्होंने थूथुकुडी में 17 हजार 300 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की नींव रखी। इनमें देश का पहला हाइड्रोजन हब पोर्ट और इनलैंड वाटर वे वेसल और कुलाशेखरपट्‌टीनम में ISRO का नया लॉन्च कॉम्प्लेक्स भी शामिल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें …

तमिलनाडु के कन्याकुमारी में BJP की महिला कार्यकर्ताओं ने PM मोदी का हार पहनाकर स्वागत किया।

तमिलनाडु के कन्याकुमारी में BJP की महिला कार्यकर्ताओं ने PM मोदी का हार पहनाकर स्वागत किया।

16 मार्च और 18 मार्च को तेलंगाना में रैली करेंगे PM मोदी
सूत्रों के मुताबिक, PM मोदी 16 और 18 मार्च को तेलंगाना में चुनावी रैली करेंगे। वे यहां NDA प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। 16 मार्च को नगरकुर्नूल और 18 मार्च को जगतियाल में रैली करेंगे। 19 मार्च को PM केरल के पलक्कड़ जाएंगे। यहां पर उनका रोड शो होना है।

साउथ में भाजपा की क्या है स्थिति?
केरल में पिछले 3 लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां NDA को एक भी सीट नहीं मिली। हालांकि, उनका वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है। तमिलनाडु में सहयोगी पार्टी अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के अलग होने के बाद भाजपा यहां अलग-थलग पड़ गई है। तेलंगाना में 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 4 सीटें जीती थीं, लेकिन विधानसभा चुनाव हारने के बाद यहां कांग्रेस भारी नजर आ रही है।

यह खबर भी पढ़ें…

तेलंगाना में मोदी बोले- परिवारवादियों ने देश को बर्बाद किया:उन्होंने जमीन-आसमान बेचकर कोठियां बनवाईं, मैंने घर भी नहीं बनवाया

तेलंगाना में प्रधानमंत्री ने कहा था- आप भी जानते हैं कि मोदी जो कहता है, वो करके दिखाता है। मैनें कहा था- भारत को पूरे विश्व में एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। आज आप देख रहे हैं कि कैसे भारत पूरे विश्व में आशा की किरण बनकर नई ऊंचाई छू रहा है। पूरी खबर पढ़ें

मोदी बोले- विपक्ष कहता है मेरा परिवार नहीं: देशवासियों के लिए बचपन में घर छोड़ा था, इन्हीं के लिए पूरा जीवन खपा दूंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना और तमिलनाडु में एक जनसभा को संबोधित किया। PM ने तेलंगाना के आदिलाबाद में 56 हजार करोड़ रुपए के कई प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन किया। इसके बाद उन्होंने यहां एक रैली को संबोधित किया। 25 मिनट की स्पीच में उन्होंने परिवारवाद, कांग्रेस, BRS और तेलंगाना के विकास पर बात की। पूरी खबर पढ़ें

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *