नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया. इसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया है. इसमें कई तरह के वादे किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा फोकस निवेश से नौकरी पर है. पीएम मोदी ने इस दौरान बड़ा वादा किया. उन्होंने वादा किया कि आने वाले 5 साल तक मुफ्त आनाज योजना जारी रहेगी.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पूरे देश को भाजपा के संकल्प पत्र का बहुत इंतजार रहता है. इसका एक बड़ा कारण है. 10 वर्षों में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा. देश के कई राज्यों में इस समय नववर्ष का उत्साह है. आज नवरात्रि के छठे दिन हम सभी मां कात्यायनी की पूजा करते हैं और मां कात्यायनी अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए हैं. ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है.
मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी- PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा भाजपा ने मेनिफेस्टो की सुचिता को फिर स्थापित किया है. ये संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ – युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है. हमारा फोकस डिग्निटी ऑफ लाइफ पर, क्वालिटी ऑफ लाइफ और निवेश से नौकरी पर है. मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी. हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और अफोर्डेबल हो, सस्ती हो.
.
Tags: BJP, BJP Manifesto, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, PM Modi
FIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 09:55 IST