Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

PG में चोरी करने वाली युवती गिरफ्तार: 5 से 15 हजार रुपए में बेच देती थी चोरी के लैपटॉप; बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया

बेंगलुरू8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
आरोपी युवती जस्सू अग्रवाल बेंगलुरु में बैंक में नोकरी करती थी। कोविड में उसकी जॉब छूट गई थी। - Dainik Bhaskar

आरोपी युवती जस्सू अग्रवाल बेंगलुरु में बैंक में नोकरी करती थी। कोविड में उसकी जॉब छूट गई थी।

कर्नाटक की बेंगलुरु पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर में रहने वाली 29 साल की युवती को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया। शनिवार (30 मार्च) को बेंगलुरु पुलिस ने बताया आरोपी युवती जस्सू अग्रवाल लैपटॉप चुराती थी।

पुलिस के मुताबिक, जस्सू B.tec ग्रेजुएट है। उसके पास 10 लाख रुपए की कीमत के 24 लैपटॉप बरामद हुए हैं। वो साल 2022 से ऐसी चोरी को अंजाम दे रही थी।

पुलिस कमिशनर बी दयानंद ने बताया कि आरोपी युवती ने कोरमंगला और इंदिरानगर इलाके में भी चोरी की वारदातें की थीं।

पुलिस कमिशनर बी दयानंद ने बताया कि आरोपी युवती ने कोरमंगला और इंदिरानगर इलाके में भी चोरी की वारदातें की थीं।

पेइंट गेस्ट से करती थी लैपटॉप चोरी
मामले पर जानकारी देते हुए बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बताया कि, ​​​​​​ 2022 में HAL पुलिस थाना क्षेत्र में मौजूद PG से लैपटॉप, चार्जर और माउस चोरी हो गया था। शिकायत पर पुलिस ने जांच की थी। CCTV में जस्सू लैपटॉप चोरी करती नजर आई थी। पुलिस की तलाश में जुट गई थी।

सॉफ्टवेयर कंपनियों के पास मौजूद PG में करती थी चोरी
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि जस्सू बैंक में नौकरी करती थी, लेकिन COVID में उनकी नौकरी चली गई। इसके बाद उसने लैपटॉप चोरी करना शुरू कर दिया था।

वो मराठाहल्ली, टिन फैक्ट्री, सिल्कबोर्ड हेब्बाला, व्हाइटफील्ड और महादेवपुर इलाकों में मौजूद सॉफ्टवेयर कंपनियों के आस-पास के इलाकों में मौजूद PG में चोरी किया करती थी।

पुलिस के मुताबिक, जांच में चोरी गए लैपटॉप मराठाहल्ली, येलहंका और हेब्बाला की लैपटॉप दुकानों से बरामद हुए।

लैपटॉप को सेकंड हैंड दुकानों पर बेचती हैं जस्सू
कमिश्नर बी दयानंद ने आगे बताया कि जस्सू चोरी के लैपटॉप 5 से 15 हजार रुपए में इन दुकानों में बेच आया करती थी। उसके कोरमंगला और इंदिरानगर क्षेत्र में ऐसी ही चोरियों को अंजाम दिया था। उसके खिलाफ केस संबंधी धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह खबर भी पढ़ें…

महाराष्ट्र में लिव-इन पार्टनर की हत्या, आरोपी बंगाल से गिरफ्तार: पहचान बदलकर किराए पर रूम लिया था

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले से गिरफ्तार किया है। युवक और युवती इसी क्षेत्र के रहने वाले थे।

युवक की पहचान 26 साल के मिनाज़ुद्दीन अब्दुल अजीज मुल्ला उर्फ रवीन्द्र रेड्डी और पीड़िता की पहचान 22 साल की अनीशा बरास्ता खातून के रूप में की गई। दोनों पालघर जिले का दहानू शहर में किराए के कमरे में रहते थे। पूरी खबर पढ़ें

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *