Breaking
Wed. Dec 25th, 2024

Pakistan: पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की मृत्युदंड की सजा को पलटने की मांग, पाक संसद में प्रस्ताव पारित

Pakistan Parliament: पाकिस्तान की संसद ने बुधवार को एक ऐसा प्रस्ताव पारित किया, जिसमें पीपीपी के संस्थापक जुल्फिकार अली भुट्टो को दी गई मृत्युदंड की सजा को पलटने की मांग की गई. यह प्रस्ताव ऐसे समय में पारित किया गया है, जब कुछ दिन पहले (6 मार्च को) शीर्ष अदालत ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री की निष्पक्ष सुनवाई नहीं हुई और इस बहुचर्चित मामले की समीक्षा नहीं की गई. आइए विस्तार से जानते मामले के बारे में-

बता दें कि, लाहौर उच्च न्यायालय ने 18 मार्च 1978 को पीपीपी के संस्थापकों में से एक अहमद रजा कसूरी की हत्या का आदेश देने के लिए भुट्टो को सजा सुनाई थी. जियो न्यूज ने खबर के मुताबिक, पीपीपी की शाजिया मर्री ने नेशनल असेंबली में प्रस्ताव पेश किया. प्रस्ताव में भुट्टो के खिलाफ मुकदमे और दोष सिद्धि को न्याय की हत्या के रूप में मान्यता दी गई. इसमें बेगम नुसरत साहिबा, बेनजीर भुट्टो और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के उन कार्यकर्ताओं के संघर्ष को याद किया गया है, जिन्होंने इस सच्चाई को स्थापित करने के लिए अपनी जान गंवाई. प्रस्ताव में 44 साल पहले के मामले में भुट्टो के साथ हुए अन्याय को स्वीकार करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय की सराहना की गई.

ये भी पढ़ें:  Andhra Pradesh Elections: आंध्र में एनडीए दलों के बीच सीटें फाइनल, भाजपा को 6 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटें मिलीं

शहबाज शरीफ और गंडापुर के बीच मुलाकात

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में इमरान खान की पार्टी के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की. शरीफ ने उनकी धन संबंधी चिंताओं को दूर करने का आश्वासन दिया. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने जेल में बंद इमरान खान से बैठक कराने की भी प्रतिबद्धता जताई. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत की. यहां उन्होंने बताया कि चर्चा कानून व्यवस्था, सार्वजनिक मुद्दों और प्रांत के सामने आने वाली आर्थिक चुनौतियों पर फोकस थी.

ये भी पढ़ें:  Exclusive: क्या इन्हीं कारणों से चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा या कुछ और थी बड़ी वजह!

पिछले हफ्ते कार्यभार संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक थी. इससे एक दिन पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पंजाब की सरकार ने रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अधियालाय जेल में सभी सार्वजनिक यात्राओं, बैठकों और इंटरव्यू पर दो हफ्ते का प्रतिबंध लगा दिया था. पीएमएल-एन की नेता मरियम नवाज पंजाब प्रांत की नई मुख्यमंत्री हैं.

Tags: Pakistan Parliament, Pakistan Politics

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *