Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

MP, यूपी, राजस्थान, पंजाब-हरियाणा में आज बारिश का अलर्ट: ओले भी गिर सकते हैं, अगले 6 दिन बदला रहेगा मौसम

नई दिल्ली15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
उत्तर भारत में शुक्रवार सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं। - Dainik Bhaskar

उत्तर भारत में शुक्रवार सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं।

उत्तर भारत में शुक्रवार से मौसम में बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग ने कहा कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर उत्तर व मध्य भारत में अगले 6 दिन तक रहेगा।

मध्य प्रदेश में भी बारिश हो सकती है। ग्वालियर, उज्जैन समेत 22 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल सहित 7 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

यूपी के 24 शहरों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है। यहां 40KM प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। अगले 4 दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा।

राजस्थान में देर रात से मौसम बदल गया है। जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर के अलावा चूरू, हनुमानगढ़ में बादल छाए हैं। जैसलमेर और श्रीगंगानगर में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। दोपहर बाद इन जिलों में तेज बारिश की संभावना है।

पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में आज और कल, हिमाचल में 3 मार्च तक तेज आंधी और गरज के साथ बारिश की संभावना है। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।

अब जानते हैं किस राज्य में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
MP में आज से 3 दिन बदला रहेगा मौसम; ग्वालियर-उज्जैन समेत 22 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट

मार्च की शुरुआत ओले-बारिश के साथ होगी। अगले 3 दिन मौसम बदला रहेगा। शुक्रवार को ग्वालियर, उज्जैन समेत 22 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट है, जबकि भोपाल सहित 7 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है।पढ़ें पूरी खबर…

UP के 24 शहरों में बारिश का अलर्ट,ओले भी गिरेंगे,वेस्ट यूपी में 40KM की रफ्तार से हवाएं चलेंगी; 4 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। आज भी 24 शहरों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। 40KM की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। अब 4 दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा। पढ़ें पूरी खबर…

राजस्थान में आज से तेज बारिश का अलर्ट:ओले गिरने की भी संभावना; जैसलमेर और श्रीगंगानगर में हुई बरसात

राजस्थान में देर रात से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव शुरू हो गया। सरहदी जिले जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर के अलावा चूरू, हनुमानगढ़ में बादल छाने शुरू हो गए हैं। जैसलमेर और श्रीगंगानगर में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इसके साथ ही हवा भी चलनी शुरू हो गई। संभावना है कि दोपहर बाद इन जिलों में तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…

पंजाब में बारिश, हरियाणा-चंडीगढ़ में छाए बादल,तेज हवाओं के साथ ओले गिर सकते हैं, हिमाचल में भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

​​​​​​​उत्तर भारत में एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर व मध्य भारत में इसका असर 6 दिन तक रहने वाला है। पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में आज और कल और हिमाचल में 3 मार्च तक इसके प्रभाव से गरज के साथ बारिश की संभावना है। इसके साथ तेज हवाएं चलेंगी और ओलावृष्टि भी हो सकती है।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-सरगुजा संभाग में कल से बारिश के आसार, ओले भी गिर सकते हैं​​​​​​​

छत्तीसगढ़ में शनिवार 2 मार्च से बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने सरगुजा और बिलासपुर संभाग के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है। यहां 2 से 4 मार्च तक गरज चमक के साथ हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है । इस दौरान तेज हवाएं और आंधी भी चलेगी।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *