नई दिल्ली1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
JNU में 2019 के बाद से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं।
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) कैंपस में शुक्रवार देर रात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और लेफ्ट विंग के स्टूडेंट्स के बीच झड़प हो गई। दोनों गुटों ने अपने कई समर्थकों के घायल होने का दावा किया है।
दरअसल, JNU में इस साल स्टूडेंट यूनियन के चुनाव होने वाले हैं। सभी छात्र समूह शुक्रवार रात को साबरमती ढाबा में चल रही यूनिवर्सिटी जनरल बॉडी मीटिंग (UGBM) में आए थे। इसमें चुनाव आयोग के सदस्यों का चुनाव करने पर चर्चा हो रही थी। इसी दौरान झड़प हुई।
लेफ्ट समर्थित डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (DSF) ने आरोप लगाया कि ABVP ने प्रशासन के साथ मिलकर डायस पर कब्जा कर लिया। वे परिषद के सदस्यों और वक्ताओं के साथ धक्का-मुक्की करने लगे।
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने दावा किया कि हंगामे के दौरान ABVP के छात्रों ने JNU स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष आइशी घोष पर हमला किया और उन पर पानी फेंका गया।
स्टूडेंट यूनियन प्रेसिडेंट ने गालियां दीं
ABVP ने एक बयान जारी कर आरोप लगाया कि साबरमती ढाबे में रात 9.30 बजे मीटिंग चल रही थी। सबसे पहले JNU स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष आइशी घोष ने माइक पर जातिवादी गालियां दीं। वे नहीं चाहते थे कि मीटिंग में ABVP शामिल हो। हालांकि हम चुप रहे।
इतना होने के बावजूद भी हमने यूनिवर्सिटी जनरल बॉडी के मेंबर्स को कहा कि वे माइक या साउंड सिस्टम न हटाएं। जब लेफ्ट ग्रुप के स्टूडेंट्स यूनियन DSF, SFI, AISA और अन्य को लगा कि यूनिवर्सिटी जनरल बॉडी ऐसा करेगा, ताे उन्होंने मीटिंग में खलल डालने की कोशिश की। हालांकि हमने ऐसा होने नहीं दिया।
DSF समर्थकों ने धारदार हथियार से हमला किया
ABVP के छात्रों ने आरोप लगाया कि हमारे समर्थक और JNU के सेक्रेटरी विकास पटेल पर DSF के कार्यकर्ताओं ने हमला किया। एक अन्य छात्र प्रशांतो बागची और एक दिव्यांग छात्र दिव्यप्रकाश की पिटाई की गई। इसके अलावा MA लास्ट ईयर के स्टूडेंट प्रफुल्ल पर धारदार हथियार से हमला किया गया।
मारपीट में घायल हुआ स्टूडेंट।
सोशल मीडिया पर दोनों गुटों ने वीडियो शेयर किया
सोशल मीडिया पर दोनों गुटों ने वीडियो शेयर किया है। इसमें नारेबाजी के बीच स्टूडेंट्स एक-दूसरे से बहस करते हुए देखे जा सकते हैं। इस दौरान मौजूद यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी गार्ड बीच-बचाव करते हुए दिख रहे हैं। JNU प्रशासन की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है।
दिल्ली पुलिस ने कहा- PCR कॉल पर शिकायत मिली
मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा- रात 12.30 बजे वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन में सिक्योरिटी गार्ड ने पीसीआर को कॉल किया था। हाथापाई हुई है। पुलिस की एक टीम यूनिवर्सिटी गेट तक पहुंची लेकिन कैंपस में दाखिल नहीं हुई।
पुलिस को सिर्फ ABVP की ओर से शिकायत मिली है। JNSU की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। दिल्ली पुलिस JNU प्रशासन के संपर्क में है और मामले की जांच कर रही है।