नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को रनों का तूफान आया. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के इस टी20 मुकाबले में 523 रन बन गए. खास बात यह कि इस महामुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम 246 रन बनाकर भी हार गई. मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी हार है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेल रही मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में दो मैच हारने वाली पहली टीम बन गई है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 विकेट पर 277 रन का पहाड़ खड़ा किया. यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. पहाड़काय लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने अच्छी कोशिश की, लेकिन 246 रन से आगे नहीं बढ़ सकी. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की.
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के इस मुकाबले में सबसे बड़े स्कोर के अलावा भी कई रिकॉर्ड बने. जैसे कि अभिषेक शर्मा ने 16 गेंद पर फिफ्टी जमाई. यह सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल में किसी भी बैटर का सबसे तेज अर्धशतक है. दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक शर्मा से चंद मिनट पहले ही यह रिकॉर्ड ट्रेविस हेड ने बनाया था. ओपनर हेड ने 18वीं गेंद पर अर्धशतक पूरा किया.
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद पर 80 रन की पारी खेली. वे मैच के टॉप स्कोरर रहे. क्लासेन ने अपनी पारी में 7 छक्के और 4 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 235.29 रहा. क्लासेन के अलावा मैच में 6 बैटर और भी ऐसे रहे, जिनका स्ट्राइक रेट 200 से अधिक रहा. इनमें सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और मुंबई इंडियंस के ईशान किशन, रोमारियो शेफर्ड, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा शामिल हैं.
.
Tags: IPL, IPL 2024, Mumbai indians, Sunrisers Hyderabad
FIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 23:25 IST