Breaking
Tue. Dec 24th, 2024

IPL के एक सीजन में इस बैटर ने बनाए सर्वाधिक 4 शतक, 1000 रन बनाने के करीब पहुंचा…

नई दिल्‍ली. रॉयल चैंलेजर्स बेंगलोर (RCB) ऐसी टीम है जो ज्‍यादातर मौकों पर जबर्दस्‍त प्रदर्शन के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चैंपियन नहीं बन सकी है. विराट कोहली की आरसीबी अब तक तीन बार (2009, 2011 और 2016) टूर्नामेंट के फाइनल में स्‍थान बना चुकी है लेकिन हर बार उसे निराशा हाथ लगी है. हर सीजन में चैंपियन बनने की टीम की उम्‍मीदों को अब तक झटका ही लगता आया है. 22 मार्च से शुरू हो रहे IPL के 17वें सीजन में RCB के फैंस चैंपियन बनने की आस में फिर प्‍लेयर्स की हौसला अफजाई करते नजर आएंगे. देखना दिलचस्‍प होगा कि यह उम्‍मीद इस बार भी पूरी होती है या नहीं. आईपीएल 2024 (IPL 2024) का प्रारंभिक मैच गत चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है.

व्‍यक्तिगत तौर पर RCB के प्‍लेयर्स का प्रदर्शन आईपीएल में शानदार रहा है लेकिन टीम के तौर पर ‘क्लिक’ नहीं करना और अहम मौकों पर श्रेष्‍ठ प्रदर्शन नहीं दे पाना इसके चैंपियन न बन पाने का कारण है. आईपीएल में आरसीबी का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 2016 के सीजन में देखने को मिला था जब टीम ने विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे स्‍टार्स की मौजूदगी में बैटिंग में ‘धूमधड़ाका’ करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 रन से हराकर उसकी खिताबी जीत के अरमानों पर पानी फेर दिया था.

विराट या रोहित कौन बेस्ट? देश के सबसे बड़े बैटर को टीम से बाहर करने की साजिश! क्या आसान है यह फैसला

2016 सीजन के टॉप 5 बैटरों और टॉप 5 बॉलरों में दो-दो प्‍लेयर आरसीबी के थे. आरसीबी के विराट कोहली ने 81.08 के औसत और 152.03 के स्‍ट्राइक रेट से 973 रन (चार शतक) बनाए थे जबकि इसी टीम के एबी डिविलियर्स 52.85 के औसत और 168.80 के स्‍ट्राइक रेट से 687 रन बनाकर तीसरे नंबर पर रहे थे. 2016 के सीजन में आरसीबी से खेले युजवेंद्र चहल 21 और शेन वॉटसन 20 विकेट लेकर दूसरे और तीसरे नंबर के बॉलर बने थे.

IPL में जलवा दिखा चुकीं भाइयों की आधा दर्जन जोड़ियां, इनमें जुड़वा भाई भी शामिल

एक सीजन में 4 शतक बनाने वाले पहले बैटर बने थे विराट

IPL, IPL 2024, Virat Kohli, RCB, Jos Buttler, Shubman Gill, आईपीएल, आईपीएल 2024, विराट कोहली, आरसीबी, रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर, शुभमन गिल, जोस बटलर

विराट कोहली द्वारा आईपीएल 2016 में बनाए गए रनों और शतकों का रिकॉर्ड अब तक नहीं टूट सका है. शतकों की बात करें तो विराट ने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ नाबाद 100 और 109 रन, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ नाबाद 108 और किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ 113 रन की पारी खेली थी. बता दें, आईपीएल में अब तक सर्वाधिक रन RCB के विराट कोहली के ही नाम पर दर्ज हैं. उन्‍होंने अब तक 237 मैचों में 37.24 के औसत से 7263 रन बनाए हैं.

IPL में ये अनकैप्‍ड प्‍लेयर जीतेंगे दिल!, चौकों-छक्‍कों से मचाते हैं ‘तबाही’

2022 में बटलर ने की थी विराट के ‘शतक रिकॉर्ड’ की बराबरी
विराट की ओर से एक सीजन में बनाए गए शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी IPL 2022 में राजस्‍थान रॉयल्‍स की ओर से खेले जोस बटलर ने की थी. इंग्‍लैंड के बटलर ने 2022 के सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 100, कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 103, दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 116 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ नाबाद 106 रन बनाए थे. एक IPL सीजन में शतक लगाने के मामले में विराट और बटलर के बाद गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल हैं जिन्‍होंने 2023 के सीजन में तीन शतक जड़े थे. गिल ने पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 101, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ नाबाद 104 और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 129 रनों की पारी खेली थी.

एक जैसे चेहरे वाले जुड़वा भाई खेले साथ, पोंटिंग भी नहीं पहचान पाए थे

विराट के अलावा कोई बैटर नहीं बना पाया 900 रन
आईपीएल के एक सीजन में 900 से अधिक रन (2016 सीजन में 973 रन) बनाने वाले विराट कोहली इकलौते बैटर हैं. अन्‍य कोई खिलाड़ी अब तक 900 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है. आईपीएल 2023 के 17 मैचों में 59.33 के औसत और 157.8 के स्‍ट्राइक रेट से 890 रन बनाकर शुभमन गिल दूसरे और आईपीएल 2022 के 17 मैचों में 57.53 के औसत और 149.05 के स्‍ट्राइक रेट से 863 रन बनाकर जोस बटलर तीसरे नंबर पर हैं.

डेविड वॉर्नर, आईपीएल के एक सीजन में 800 से अधिक रन बनाने वाले चौथे बैटर हैं जिन्‍होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्‍तानी करते हुए 60.57 के औसत और 151. 42 के स्‍ट्राइक रेट से 848 रन बनाए थे, इस सीजन में उन्‍होंने 9 अर्धशतक लगाए थे. 2016 में सनराइजर्स की टीम चैंपियन बनी थी और फाइनल में वॉर्नर ने महज 38 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली थी.

Tags: IPL, IPL 2024, Jos Buttler, Rcb, Shubman gill, Virat Kohli, Virat Kohli Record

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *