Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

नई दिल्ली (UPSC Exam Preparation Tips). लोकसभा चुनाव 2024 के चलते यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदल दी गई है. अब यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 26 मई के बजाय 16 जून, 2024 को देशभर में आयोजित की जाएगी (UPSC Prelims 2024 Date). इससे उम्मीदवारों को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए एक्सट्रा टाइम मिल गया है. सोशल मीडिया के जमाने में किसी भी परीक्षा की सही तैयारी कैसे की जाए, यह समझना थोड़ा मुश्किल है.

आईएएस अवनीश शरण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं (Awanish Sharan IAS). वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अपने अनुभव के हिसाब से खास टिप्स शेयर करते रहते हैं. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को इससे काफी मदद मिल सकती है. कई यूपीएससी अभ्यर्थी सरकारी भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए 18-20 घंटे तक पढ़ाई करने का दावा करते हैं. यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए कितने घंटे पढ़ाई करना जरूरी है? इस पर जानिए आईएएस अवनीश शरण की राय.

UPSC Exam: यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए कितने घंटे पढ़ाई करें?
हर किसी का पढ़ाई करने का अपना तरीका होता है. कोई कुछ घंटों की पढ़ाई में सब याद कर लेता है तो कोई 10-12 घंटे पढ़ाई करने के बाद भी परीक्षा में फेल हो जाता है. आईएएस अवनीश शरण ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर यूट्यूब व्लॉग की दो फोटो शेयर की हैं (Awanish Sharan IAS). इन पर 18 घंटे पढ़ाई का शेड्यूल बताया जा रहा है. इस पर आईएएस अवनीश शरण ने लिखा- ऐसे व्लॉग से दूर रहें! इतना भी नहीं पढ़ना होता है.

Awanish Sharan IAS Story: आईएएस अवनीश शरण ने दिए लोगों के सवालों के जवाब
आईएएस अवनीश शरण ने न सिर्फ इन मिसलीडिंग व्लॉग से दूर रहने की सलाह दी है, बल्कि कमेंट बॉक्स में पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए हैं.

1- सर, कितने घंटे पढ़ाई करनी चाहिए?
इस पोस्ट पर एक शख्स ने यह सवाल किया है. इस पर टॉप आईएएस अफसर ने जवाब दिया- पढ़ाई के घंटों से फर्क नहीं पड़ता है.

2- CAPF की तैयारी कैसे करूं?
अन्य यूजर ने CAPF की तैयारी करने के लिए मार्गदर्शन मांगा है. इस पर अफसर ने सलाह दी- NCERT किताबों से शुरुआत करो. 12वीं तक की सभी किताबें पढ़ो. करेंट अफेयर्स के लिए अच्छी मैगजीन पढ़ें.

3- आपने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए कितने घंटे पढ़ाई की थी?
निखिल आर्या नामक यूजर के इस सवाल पर आईएएस अवनीश शरण ने लिखा- मैं 10-12 घंटे पढ़ाई करता था. कभी-कभी 14 घंटे भी पढ़ाई की है.

4- पढ़ाई के बीच में नींद आने पर क्या करें?
पढ़ाई के बीच नींद आने की समस्या से बहुत लोग जूझ रहे होंगे. आईएएस ने जवाब दिया- पढ़ाई के बीच में रेस्ट करें. यह आपका शरीर है, कोई मशीन नहीं.

5- आईएएस ने शेयर किया अपनी तैयारी का वाकया
आईएएस अवनीश शरण ने एक कमेंट के जवाब में लिखा- एक बार मैंने 18 घंटे लगातार पढ़ाई की थी. फिर अगले 18 घंटे सोता रहा.

ये भी पढ़ें:
MBBS, BTech से ज्यादा है प्ले स्कूल की फीस! सोशल मीडिया पर वायरल हुई रसीद

सीयूईटी पीजी टॉपर कौन है? इस विषय में हासिल किए बेस्ट मार्क्स, देखें PDF

Tags: IAS Awanish Sharan, UPSC, Upsc exam, Viral news

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *