लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) का बिगुल बज चुका है. इस बार कुल 7 चरण में चुनाव होंगे. शुरुआत 19 अप्रैल से होगी इलेक्शन कमीशन, चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. इलेक्शन कमीशन ने इस बार ‘वोट फ्रॉम होम’ (Vote From Home) की सुविधा शुरू की है. पहली बार लोकसभा चुनाव में 85 साल की उम्र से ऊपर के बुजुर्ग और दिव्यांग व्यक्ति घर बैठे अपना वोट डाल सकेंगे. आइये आपको बताते हैं इस सुविधा का लाभ कैसे मिलेगा? इसके लिए क्या-क्या करना होगा?
कौन कर सकेगा घर से मतदान?
‘वोट फ्रॉम होम’ (Vote From Home) फैसिलिटी या घर से वोट डालने की सुविधा सिर्फ बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए ही है. 85 साल से ऊपर के बुजुर्ग और 40% से ज्यादा डिसेबिलिटी वाले दिव्यांग घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक दिव्यांग व्यक्तियों के पास डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट होना आवश्यक है, जिसमें इस बात का जिक्र हो कि उनकी डिसेबिलिटी कितनी फीसदी है. 40 फीसदी से ऊपर होने पर ही घर बैठे वोट डालने की इजाजत मिलेगी.
कौन बनाता है वो स्याही, जिसका चुनाव में होता है इस्तेमाल? कितनी है एक बूंद की कीमत
कैसे उठा सकते हैं इस सुविधा का लाभ?
जो बुजुर्ग अथवा दिव्यांग मतदाता घर बैठे वोट डालना चाहते हैं उन्हें इलेक्शन कमीशन (Election Commission of India) के सक्षम ऐप (Saksham App) पर इस विकल्प का चुनाव करना होगा. ऐप पर अपनी डिटेल के साथ परेशानी भी बतानी होगी. दिव्यांगता का भी जिक्र करना होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले हर लोकसभा क्षेत्र में 85 साल से ऊपर की उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के घर फार्म भिजवाया जाएगा.
चुनाव प्रक्रिया से जुड़े एक अधिकारी hindi.news18.com से बताते हैं कि बीएलओ के पास जो मतदाता सूची होती है उसमें बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की डिटेल होती है. बीएलओ ऐसे सभी मतदाताओं के घर जाएंगे और उनसे पूछेंगे कि वो अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट देना चाहते हैं या घर बैठे. अगर जरूरी अर्हता पूरी करते हैं और घर बैठे वोट देना चाहते हैं तो उनसे फॉर्म 12डी भरवाया जाएगा.
मतदान केंद्र पर क्या सुविधा?
चुनाव आयोग के मुताबिक 85 साल से कम उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं के लिए भी मतदान केंद्रों पर खास व्यवस्था रहेगी. व्हीलचेयर से लेकर इलेक्शन कमीशन के वालंटियर उनकी मदद करेंगे. जो दिव्यांग मतदाता पोलिंग बूथ पर जाने में असमर्थ होंगे उनके लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.
अब कोई चुनाव नहीं कराएंगे… मुख्य चुनाव आयुक्त की बात सुन सन्न रह गए थे PM
85 साल से ऊपर के कितने मतदाता?
चुनाव आयोग के मुताबिक देश भर में 82 लाख ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र 85 साल से ज्यादा है. वहीं, 2.8 लाख मतदाता ऐसे हैं जो 100 साल की उम्र को पार कर चुके हैं. कुल मतदाताओं की बात करें तो 49.7 करोड़ पुरुष और 47.01 करोड़ महिला वोटर हैं. 48000 ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं.
मतदान की तिथियां
2024 के लोकसभा चुनाव में 1.8 करोड़ वोटर पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बता दें लोकसभा चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी. पहला चरण 19 अप्रैल को, दूसरा 26 अप्रैल को, तीसरा 7 मई को, चौथा 13 मई को, पांचवां 20 मई को, छठां 25 मई को और सातवां 1 जून को संपन्न होगा. जबकि नतीजे 4 जून को आएंगे.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 16:11 IST