Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

ED-IT की भी नजर, कहीं हॉर्स ट्रेडिंग न हो जाए इसलिए जांच एजेंसी भी हुई एक्टिव

पटना. बिहार में बीते 2 दिनों से चल रही सियासी हलचल के बीच केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी (ED) और इनकम टैक्स की टीम बिहार में विशेष तौर पर एक्टिव हो गयी है. सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम के द्वारा बिहार में कुछ राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच पैसों की संदिग्ध लेनदेन के मद्देनजर नजर रखी जा रही है. सूत्रों के अनुसार फ्लोर टेस्ट से पहले विधायकों की खरीद फरोख्त की संभावना के मद्देनजर जांच एजेंसी बिहार में काफी सक्रिय हो गयी है.

जांच एजेंसी के सूत्र के मुताबिक ऐसी आशंका है कि बिहार में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग का मामला सामने आ सकता है. ऐसे में पैसे के लेन-देन से जुड़े बड़े मामले पर ईडी और इनकम टैक्स की पूरी नजर रहेगी. बिहार की ताजा राजनीतिक हालात के मद्देनजर जांच एजेंसी के अधिकारी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. अगर विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर पैसे से जुड़ा कोई भी मामला सामने आता है तो ईडी और इनकम टैक्स की टीम बड़ी कार्रवाई कर सकती है.

बिहार पर ED और इनकम टैक्स की नजर, कहीं हॉर्स ट्रेडिंग न हो जाए इसलिए जांच एजेंसी भी हुई एक्टिव

बता दें, बिहार में 12 फरवरी यानि सोमवार को एनडीए की नई सरकार अपना विश्वास मत हासिल करेगी. सरकार का दावा है कि उसके पास बहुमत के लिए जरूरी विधायकों की संख्या से अधिक समर्थन प्राप्त है. लेकिन, वहीं विपक्ष का भी दावा है की शक्ति परीक्षण के दौरान खेल होगा. ऐसे में सरकार के बहुमत और विपक्ष के खेल होने की भी परीक्षा तय है. किसके दावे में कितना अधिक दाम है इसकी भी परीक्षा होनी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए सरकार के पक्ष में विश्वास मत हासिल करने के लिए सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत पेश करेंगे. इस परीक्षा के पहले शनिवार और रविवार के दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही खेमे में राजनीतिक गतिविधियां तेज दिखी.

Tags: Bihar News, Enforcement directorate, Income tax, PATNA NEWS

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *