रांची. पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और उनके करीबियों के ठिकानों पर ईडी के द्वारा 12 मार्च को छपेमारी की गई थी. वहीं आज उनके भाई धीरेंद्र के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इस दरम्यान ईडी 20 अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमे ईडी को आपराधिक गतिविधियों जैसे रंगदारी लेवी वसूलना, बालू के अवैध खनन, जमीन कब्जे से जुड़े दस्तावेज, बैंक के कई फर्जी स्टांप पेपर, डिजिटल डॉक्यूमेंट सहित कई डायरिया और अवैध खनन से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए थे. इन्हीं तमाम चीजों के जानकारी को लेकर इसी की पूछताछ कर रही है.
बता दें, ईडी के अधिकारी योगेंद्र साव के साथ-साथ आज उनके भाई धीरेंद्र साव से भी पूछताछ कर रहे हैं. ईडी दफ्तर में जाने से पहले पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने मीडिया से बात की और कहा कि उन्हें ईडी पर पूरा भरोसा है. वहीं उन्होंने ईडी, सीबीआई एनआईए जैसी एजेंसियों को स्वतंत्र बताते हुए कहा कि सरकार आती जाती रहती है. लेकिन, एजेंसियां अपना कार्य करती रहती है.
योगेंद्र साव ने कही यह बात
वहीं उन्होंने कहा कि अगर उनके सभी केस की जांच ईडी करे तो वे निर्दोष साबित होंगे. हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि आखिर उन्हे ईडी ने क्यों बुलाया है और किन बातों की उनसे पूछताछ की जानी है. उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनके घर और अन्य ठिकानों पर ईडी के द्वारा उनकी गौरहाजिरी में रेड की गई थी जिस कारण उन्हे इस बाबत कोई जानकारी नहीं है. वहीं वर्तमान विधायक अंबा प्रसाद को ईडी के द्वारा समन भेजे जाने की बात पर योगेंद्र साव ने अनभिज्ञता जाहिर की.
साक्ष्यों का संकलन कर रही है ED
बता दें, योगेंद्र साव के कई करीबियों से ईडी लगातार पूछताछ कर जानकारियां जुटा साक्ष्यों का संकलन कर रही है. इसी फेहरिस्त में सीओ शशिभूषण सिंह, हजारीबाग निवासी अमित और धीरेंद्र साव से ईडी की टीम पुछताछ कर चुकी है. धीरेंद्र जो योगेंद्र साव के भाई हैं आज उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. देखना होगा कि ईडी को पूछताछ में क्या कुछ हासिल होता है और योगेंद्र साव की मुश्किलें कितनी बढ़ती है.
.
Tags: Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 14:29 IST