Breaking
Tue. Dec 24th, 2024

CM भजनलाल के खिलाफ SHO ने व्‍हाट्सएप ग्रुप में क्‍या लिखा? हुआ सस्‍पेंड

नई दिल्‍ली. राजस्थान के सीएम भजनलाल के खिलाफ एक एसएचओ को सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म व्हाट्सएप के ग्रुप में अभद्र टिप्‍पणी करना भारी पड़ गया. उन्‍हें इस गलती की सजा तुरंत ही आला अधिकारियों की तरफ से दी गई. इस वाक्‍ये को वो जीवनभर नहीं भूल पांएगे. दरअसल, हुआ यूं कि भीलवाड़ा जिले में स्थित थाने में मुख्‍यमंत्री भजनलाल आधी रात को औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए थे. उन्‍होंने सभी पुलिसकर्मियों की इस दौरान जमकर क्‍लास लगाई. एसएचओ साहब इस घटना से काफी भिन्‍नाए हुए थे.

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार व्हाट्सएप के ग्रुप में अभद्र टिप्‍पणी करने के चलते रविवार को सस्‍पेंड कर दिया गया. उन्‍हें पुलिस लाइन भेज दिया गया. भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने मामले में प्रतापनगर थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पुलिस अधिकारी ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘पुलिस निरीक्षक एवं प्रतापनगर थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा द्वारा सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी किये जाने की जानकारी मिलने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया गया है और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को प्राथमिक जांच शीघ्र पूर्ण कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये गये है.’’

यह भी पढ़ें:- थक गई थी…शोएब मलिक की किस आदत से सानिया मिर्जा हो गई थी तंग? तलाक तक आ गई नौबत

अनुशासनहीनता बर्दाश्‍त नहीं
उसमें कहा गया कि अनुशासनहीनता के संबंध में ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि भविष्य में किसी कर्मचारी द्वारा सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी कर अनुशासनहीनता करने या पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने का कृत्य जाता है तो उसके खिलाफ भी इसी तरह की सख्त कार्यवाही की जायेगी.

CM भजनलाल के खिलाफ SHO ने व्‍हाट्सएप ग्रुप में क्‍या लिखा? मिली ऐसी सजा- जीवनभर रखेगा याद

थाना प्रभारी ने सोशल मीडिया पर क्‍या लिखा था?
नवभारत टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार थाना प्रभारी ने सीएम भजनलाल की थाने में विजिट पर कहा था, ‘थाने के बाहर काफिला रोक कर संत्री या मौजूद स्टाफ से सिर्फ कंधे पर हाथ रख इतना बोलते कि सब ठीक है, ड्यूटी कैसी चल रही है, आपकी समस्याओं के बारे में सुना और मैं जानता हूं. जल्दी आपकी जरूरी मांगे और प्रमोशन वाला काम पूरा कर दूंगा, बस एक वाक्य और 5 मिनट में सवा लाख का पुलिस बेड़ा इनका कायल हो जाता. सोशल मीडिया इनकी तारीफों से भर जाता, लेकिन बंद रोज नामचा और हाजिर वाला काम करके फजिती करवा दी.’

Tags: Bhajan Lal Sharma, Rajasthan news

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *