बॉलीवुड के 25 साल के करियर में 29 फ्लॉप निर्देशक और फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने बुरे कारणों के चलते ही सुर्खियों में रहते हैं. भारतीय सिनेमा के सबसे फ्लॉप निर्माता- निर्देशक आए दिन ही कुछ न कुछ अनाप- शनाप बोलकर लोगों का ध्यान खींचते हैं. इस बार फिर उन्होंने चर्चा में आने के लिए ऐसा ही किया. अब उन्होंने मेगास्टार चिरंजीवी को पद्म विभूषण मिलने पर बधाई देने की बजाए एक विवादित बयान दे दिया और इसी के जरिए उन्होंने हलचल मचा दी है.
चिरंजीवी को पद्म विभूषण मिलने से खुश नहीं राम गोपाल वर्मा
उन्होंने कहा कि वो तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी के पद्म विभूषण जीतने से ‘रोमांचित’ नहीं हैं और उन्होंने कहा कि वो इससे अधिक के हकदार थे. उन्होंने यह भी कहा कि पद्म विभूषण के अन्य दो पुरस्कार विजेता उनसे कम प्रसिद्ध हैं. चिरंजीवी ने पिछले कुछ दशकों से भारतीय सिनेमा में अपने योगदान के लिए यह सम्मान जीता है. लेकिन राम गोपाल वर्मा उन्हें इस राष्ट्रीय अवॉर्ड के लिए योग्य नहीं मानते. 27 जनवरी को राम गोपाल वर्मा ने एक्स पर पद्म विभूषण को लेकर अपना असंतोष व्यक्त किया था. राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, ‘मैंने श्री पद्मा सुब्रमण्यम या श्री बिंदेश्वर पाठक के बारे में कभी नहीं सुना और इसलिए उन्हें मेगा स्टार के समान स्थान पर रखने के लिए, मैं पुरस्कार से बिल्कुल भी रोमांचित नहीं हूं, लेकिन अगर @chirutweets gaaru खुश हैं तो मैं भी इसका नाटक करूंगा. खुश रहो.’
राजामौली सहित कई बड़े स्टार्स ने भेजी मेगास्टार को बधाई
चिरंजीवी को जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली, ममूटी और भारतीय फिल्म उद्योग के कई अन्य लोगों ने बधाई दी है. वे अपने घर पर कई फिल्ममेकर्स से भी मिले, जो उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे थे. फिल्म इंडस्ट्री की महान हस्तियों के अलावा चिरंजीवी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई भेजी थी.
चिरंजीवी को पीएम मोदी ने भी भेजी शुभकामनाएं
चिरंजीवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘मैंने बहुत कम काम किया है. फिर भी, आपने मुझे इतनी पहचान और सम्मान दिया है. आपके प्यार और समर्थन के लिए मैं सदैव आपका ऋणी रहूंगा. गौरव के इस क्षण में मैं मुझे ‘पद्म विभूषण’ प्रदान करने के लिए सरकार और हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. धन्यवाद. जय हिन्द.’ दिग्गज स्टार वैजयंती माला को भी ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया गया है. चिरंजीवी ने इंस्टाग्राम पर पद्म विभूषण से सम्मानित होने के बाद सभी को धन्यवाद देते हुए एक वीडियो शेयर किया. गुरुवार को पद्म पुरस्कार 2024 की घोषणा की गई. क्लिप में चिरंजीवी ने कहा, ‘यह खबर सुनने के बाद मैं निःशब्द हो गया.’ उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में अभिभूत, विनम्र और आभारी हूं.
चिरंजीवी के लिए काम के मोर्चे पर पर बात करें तो मेगास्टार को आखिरी बार निर्देशक मेहर रमेश की ‘भोला शंकर’ में देखा गया था, जो दर्शकों को ज्यादा इंप्रेस नहीं कर सकी. फिलहाल वे निर्देशक वशिष्ठ की ‘विश्वंभरा’ पर काम कर रहे हैं, जो इस साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
.
Tags: Chiranjeevi, Padma awards, Ram Gopal Varma, South cinema News
FIRST PUBLISHED : January 31, 2024, 14:44 IST