नई दिल्ली. गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन के बाद आज नागरिकता संशोधन कानून 2019 लागू हो गया है. चार साल से अधिक वक्त तक अटके रहने के बाद अब केंद्र सरकार ने इसे अमल में लाने का निर्णय लिया. ऐसे में इसे लेकर राजनीति होना भी लाजमी है. केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वो इस कानून को अपने प्रदेश में लागू नहीं होने देंगे. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने इसका विरोध किया. एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी सीएए का विरोध करते-करते भड़काऊ बयान दे बैठे.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल पूछा कि सीएए लागू होने में इतनी देरी क्यों हुई. अगर देरी की ही थी इसे चुनाव के बाद लागू कर देते क्या दिक़्क़त थी. उनका एक ही मक़सद है हर मुद्दे को हिन्दु मुस्लिम करना. संविधान में हर व्यक्ति को अपना धर्म पालन करने का अधिकार है. अगर किसी कानून में ऐसा है कि ‘कौन धर्म के आधार पर नागरिक बन सकता है कौन नहीं’ तो, ये संविधान के हिसाब से ठीक नहीं.
.
Tags: Akhilesh yadav, Anti-CAA Protest, Asaduddin owaisi, CAA Law, CAA protest, Digvijay singh, Pinarayi Vijayan
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 19:36 IST