Breaking
Tue. Dec 24th, 2024

BJP ने स्टालिन को चीनी भाषा में बर्थडे विश किया: लिखा- यह CM को पसंद; तमिलनाडु सरकार ने ISRO के ऐड में चीनी झंडा दिखाया था

चेन्नई9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री मोदी ने 28 फरवरी को तमिलनाडु में ISRO के दूसरे रॉकेट लॉन्च पैड की नींव रखी थी। इसी दिन DMK के एक मंत्री ने अखबारों में विज्ञापन छपवाया था। इसमें चीन के रॉकेट की तस्वीर लगी थी। - Dainik Bhaskar

प्रधानमंत्री मोदी ने 28 फरवरी को तमिलनाडु में ISRO के दूसरे रॉकेट लॉन्च पैड की नींव रखी थी। इसी दिन DMK के एक मंत्री ने अखबारों में विज्ञापन छपवाया था। इसमें चीन के रॉकेट की तस्वीर लगी थी।

तमिलनाडु भाजपा ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को उनके जन्मदिन पर शुक्रवार (1 मार्च) को चाइनीज भाषा में बर्थडे विश किया। भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर स्टालिन की एक पोस्टर शेयर की। इसके कैप्शन में लिखा- भाजपा की ओर से CM स्टालिन को उनकी पसंदीदा भाषा में जन्मदिन की शुभकामनाएं।

दरअसल, बुधवार (28 फरवरी) को PM नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में ISRO के दूसरे रॉकेट लॉन्च पैड की नींव रखी थी। इसी दिन राज्य की DMK सरकार के पशुपालन मंत्री अनिता राधाकृष्णन ने स्थानीय अखबारों में एक ऐड जारी किया। इसमें रॉकेट पर भारत की जगह चीन का झंडा लगा था।

विवाद बढ़ने के बाद अनिता राधाकृष्णन ने गुरुवार को अपनी गलती मानी। उन्होंने कहा- रॉकेट लॉन्च पैड की स्थापना के विज्ञापन को लेकर हमसे छोटी सी गलती हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत वाले विज्ञापन में चीन के झंडे की तस्वीर उन लोगों की गलती थी, जिन्होंने इसे डिजाइन किया था। विज्ञापन पर हमारा भी ध्यान नहीं गया।

DMK सरकार के इस विज्ञापन को लेकर विवाद हुआ है। जिस पर भाजपा ने DMK सरकार पर चीन प्रेम का आरोप लगाया।

DMK सरकार के इस विज्ञापन को लेकर विवाद हुआ है। जिस पर भाजपा ने DMK सरकार पर चीन प्रेम का आरोप लगाया।

प्रधानमंत्री ने कहा था- श्रेय लेने के लिए चीनी स्टिकर चिपका रहे
ISRO के ऐड पर चीन का झंडा लगाने को लेकर भाजपा ने DMK सरकार की जमकर आलोचना की। PM मोदी ने भी DMK पर निशाना साधा। PM 27-28 फरवरी को तमिलनाडु दौरे पर थे। उन्होंने तिरुनेलवेली में अपने संबोधन में कहा- DMK सरकार भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। वे ISRO लॉन्च पैड का श्रेय लेने के लिए अखबार के विज्ञापन में भी चीन का स्टिकर चिपका रहे हैं।

मोदी ने कहा- DMK एक ऐसी पार्टी है जो काम नहीं करती है, लेकिन झूठा श्रेय लेने के लिए आगे रहती है। ये लोग हमारी योजनाओं पर अपने स्टिकर चिपकाते हैं। अब उन्होंने हद पार कर दी है, उन्होंने तमिलनाडु में ISRO लॉन्च पैड का श्रेय लेने के लिए चीन का स्टिकर चिपका दिया है।

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि DMK अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की प्रगति को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। वे विज्ञापन देते हैं और इसमें भारत की अंतरिक्ष की तस्वीर भी शामिल नहीं करते हैं। वे भारत की अंतरिक्ष सफलता को सामने नहीं रखना चाहते थे।

मोदी ने तिरुनेलवेली में कहा- DMK सरकार को तमिलनाडु के विकास की चिंता नहीं है। वे सिर्फ परिवार की चिंता में डूबे हुए हैं।

मोदी ने तिरुनेलवेली में कहा- DMK सरकार को तमिलनाडु के विकास की चिंता नहीं है। वे सिर्फ परिवार की चिंता में डूबे हुए हैं।

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष बोले- DMK का चीन प्रेम सामने आया
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने DMK के अखबार में छपे विज्ञापन का कटिंग शेयर की। उन्होंने लिखा- DMK सरकार का चीन के प्रति प्रेम कम नहीं हुआ। इन लोगों ने हमारे देश की संप्रभुता को दरकिनार किया है। आज का विज्ञापन इसका उदाहरण है।

DMK कुलसेकरापतिनम में ISRO के दूसरे लॉन्च पैड की घोषणा के बाद से स्टिकर चिपकाने के लिए बेताब है। DMK ही वह पार्टी है जिसके कारण सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र आज आंध्र प्रदेश में है, न कि तमिलनाडु में।

986 करोड़ रुपए में बनेगा ISRO का नया लॉन्च कॉम्प्लेक्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (28 फरवरी) को राज्य के कुलाशेखरपट्‌टीनम में ISRO के नए लॉन्च कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी थी। इसे 986 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। यहां से हर साल 24 लॉन्चिंग की जाएगी। कॉम्प्लेक्स में 35 फैसिलिटी और एक मोबाइल लॉन्च स्ट्रक्चर शामिल होगा।

नए लॉन्च पैड को लेकर ISRO चीफ एस सोमनाथ ने कहा- तमिलनाडु सरकार ने हमें जमीन ट्रांसफर कर दी है। निर्माण शुरू होने वाला है, इसे पूरा होने में लगभग 2 साल लगेंगे। यहां से दो साल बाद SSLV लॉन्च किया जाएगा।

ये खबरें भी पढ़ें…

तमिलनाडु सरकार के ऐड में चीन का रॉकेट: मंत्री ने पब्लिश करवाया; मोदी बोले- DMK को भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु दौरे के दूसरे दिन बुधवार (28 फरवरी) को कुलाशेखरपट्‌टीनम में ISRO के नए लॉन्च कॉम्प्लेक्स की नींव रखी। इस प्रोजेक्ट को लेकर राज्य की DMK सरकार के पशुपालन मंत्री अनिता राधाकृष्णन ने स्थानीय अखबारों में एक ऐड जारी किया। विज्ञापन में चीन का झंडा लगा रॉकेट नजर आया। पूरी खबर पढ़ें…

गगनयान के 4 एस्ट्रोनॉट्स के नामों का ऐलान:PM बोले- ये 140 करोड़ लोगों की उम्मीदों को स्पेस में ले जाने वाली शक्तियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (27 फरवरी) को केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) पहुंचे। उनके साथ ISRO चीफ एस सोमनाथ भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने यहां लगभग 1800 करोड़ रुपए के तीन स्पेस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और देश के पहले मैन्ड स्पेस मिशन गगनयान का रिव्यू किया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *