नई दिल्ली. बीजेपी ने यूपी, बिहार से राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इस बार सुशील मोदी को टिकट नहीं मिला है. यूपी से आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, नवीन जैन और सुधांशु त्रिवेदी को टिकट दिया गया है. उत्तराखंड से प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नाम की घोषणा की गई है. जबकि बिहार से धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह राज्यसभा के उम्मीदवार बनाए गए हैं. इस बार सुशील कुमार मोदी का पत्ता साफ हो गया है. धर्मशीला गुप्ता बिहार बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं. भीम सिंह अभी बिहार प्रदेश में प्रवक्ता हैं और बिहार बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं.
.
Tags: BJP, Sushil kumar modi, Sushil Modi
FIRST PUBLISHED : February 11, 2024, 19:51 IST