भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा के 5 बार के सदस्य अरविंद धाली और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी हृषिकेश पांडा रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. बीजद के पूर्व विधायक मुकुंद सोदी, सेवानिवृत्त एयर मार्शल दिलीप कुमार पटनायक, राज्यसभा में पूर्व संयुक्त सचिव रमाकांत दास और बीजद के दिगपहांडी ब्लॉक अध्यक्ष बिपिन प्रधान भी भाजपा में शामिल हुए. धाली ने शनिवार को ही राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) से इस्तीफा दिया था. वह अपने समर्थकों के साथ भुवनेश्वर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल और सांसद अपराजिता सारंगी एवं अन्य की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए.
पूर्व विधायक मुकुंद सोदी ने भी बीजद से इस्तीफा दे दिया था और अरविंद धाली (Arvind Dhali) के साथ भाजपा (BJP) में शामिल हो गए. धाली ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि बीजद (BJD) के भीतर कोई लोकतंत्र नहीं बचा है और वरिष्ठ नेताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘घुटन महसूस करने के बाद मैंने बीजद छोड़ दिया और भाजपा में शामिल हो गया जहां पर आंतरिक लोकतंत्र है.’
100 से ज्यादा सीट जीतने का किया दावा
खुर्दा जिले में जयदेव के विधायक धाली ने दावा किया कि भाजपा विधानसभा की 147 सीट में से 100 से अधिक सीट जीतकर राज्य में अगली सरकार बनाएगी. धाली पहली बार 1992 में भाजपा के टिकट पर उपचुनाव में मलकानगिरि सीट से विधानसभा के लिए चुने गए थे. उन्होंने दो और बार इस सीट से जीत दर्ज की. इसके बाद वह बीजद में शामिल हो गए और 2009 में जयदेव से विधानसभा के लिए चुने गए. उन्होंने इस सीट से 2019 का चुनाव भी जीता.
कानून में स्नातक अरविंद धाली
कानून में स्नातक धाली ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद-भाजपा गठबंधन सरकार में मंत्री के रूप में कार्य किया. आईपीएस के 1979 बैच के टॉपर पांडा के प्रसिद्ध उपन्यासकार भी हैं. बीजद ने दावा किया कि धाली के भाजपा में शामिल होने से उस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बीजद के वरिष्ठ नेता राज किशोर दास ने कहा,‘चुनाव से पहले, कई राजनीतिक नेताओं के लिए एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाना सामान्य बात है. जिन नेताओं के जीतने की संभावना बहुत कम है और वे जानते हैं कि पार्टी उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाएगी, वे बीजद छोड़ रहे हैं.’
.
Tags: BJP, Loksabha Election 2024
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 24:48 IST