UPSC CSE Result 2023 : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया. इसमें 1016 उम्मीदवारों का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) जैसी सेवाओं के लिए किया गया है. जिसमें से 180 आईएएस और 200 आईपीएस बनेंगे. लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में नंबर-1 रैंक लाकर टॉप किया है. जबकि अनिमेष प्रधान और अनन्या रेड्डी ने क्रमश: दूसरी और तीसरी रैंक हासिल की है.
इस साल यूपीएससी की टॉप-5 रैंक में आने वाले तीन कैंडिडेट पहले से ही आईपीएस अफसर हैं. नंबर-1 रैंक हासिल करने वाले आदित्य श्रीवास्तव अभी हैदराबाद में नेशनल पुलिस एकेडमी में ट्रेनिंग ही कर रहे हैं. यूपीएससी 2022 में उन्होंने ऑल इंडिया 136वीं रैंक हासिल की थी. इसके अलावा चौथी रैंक हासिल करने वाले पीके सिद्धार्थ रामकुमार और पांचवीं रैंक पाने वाली रुहानी भी ट्रेनिंग ही पूरी कर रही हैं. . पीके सिद्धार्थ रामकुमार ने पिछली बार (2022) 121 रैंक हासिल की थी. जबकि रुहानी ने 159वीं रैंक हासिल की थी.
11 साल में पहली बार हुआ ऐसा
पिछले 11 साल में पहली बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में किसी आईपीएस ने सर्विस में रहते हुए नंबर-1 रैंक हासिल की है. आदित्य श्रीवास्तव से पहले साल 2013 में आईपीएस गौरव अग्रवाल ने ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की थी.
यूपीएससी की टॉप-10 लिस्ट में 6 महिलाएं
यूपीएससी की टॉप-10 लिस्ट में इस बार छह महिला अभ्यर्थियों ने जगह बनाई है. अनन्या रेड्डी ने तीसरी, रुहानी ने पांचवीं, सृष्टि डबास ने छठवीं, नौशीन ने नौवीं और ऐश्वर्यम प्रजापति ने 10वीं रैंक हासिल की है. हालांकि 2022 और 2021, दोनों साल नंबर-1 रैंक पर महिलाओं का कब्जा था. 2022 में इशिता किशोर और 2021 में श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी.
UPSC Civil Services Result 2023: यूपीएससी फाइनल रिजल्ट जारी, 1143 हुए पास, इनमें से कितने बने IAS?
.
Tags: Success Story, UPSC results, Upsc topper
FIRST PUBLISHED : April 16, 2024, 21:23 IST