कोटा12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हॉस्टल में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने सीढ़ियों से स्टूडेंट्स को नीचे उतारा।
कोटा के हॉस्टल में रविवार सुबह 6 बजे ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के समय 5 मंजिला हॉस्टल में कुल 61 छात्र थे। अधिकतर छात्र सुबह गहरी नींद में थे। हो-हल्ला हुआ तो भगदड़ मच गई। इस बीच 7 झुलस गए हैं। पहली मंजिल पर कुछ छात्रों ने बालकनी में चादरें बांधकर उतरने का प्रयास किया। इसमें एक छात्र गिरकर घायल हो गया। एक छात्र सीढ़ियों में फिसल गया, जिसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करने वाले स्टूडेंट यहां रहते थे।
एमबीएस हॉस्पिटल में छात्र अर्पित पांडेय का इलाज चल रहा है।
ग्राउंड फ्लोर पर ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट जानकारी के