IMD Weather Update: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में गर्मी से कुछ दिनों के लिए राहत मिलने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत के कुछ राज्यों में मौसम बहुत तेजी से बदल सकता है. इस दौरान बारिश के साथ आंधी तूफान और ओले गिर सकते हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, 14 अप्रैल को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में बारिश की संभावना है. फिलहाल देश की राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. दिल्ली के मौसम विभाग के मुताबिक 14 से 15 अप्रैल के बीच मौसम बदल सकता है. दिल्ली में IMD ने तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. कल भी यहां कुछ हिस्सों में बारिश हुई थी.
पढ़ें- PM मोदी के खिलाफ फेसबुक पर किया था आपत्तिजनक पोस्ट, अब पुलिस ने दर्ज किया मामला
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण उत्तर पश्चिम भारत के मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. इसकी वजह से 14 से 15 अप्रैल के बीच बारिश होगी और आंधी तूफान आएगा. साथ ही ओले भी गिरेंगे. जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 14 से 15 अप्रैल के बीच बारिश, बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान में भी अगले तीन दिनों तक बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट है. इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी.
अगले 24 घंटे का मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय, सिक्किम के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और छिटपुट ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
विदर्भ और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. आंतरिक कर्नाटक, केरल, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें संभव हैं. झारखंड, ओडिशा और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है. गुजरात में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
.
Tags: Heatwave, Imd, Rainfall, Weather Update
FIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 06:06 IST