नई दिल्ली25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीएम नरेंद्र मोदी की ये फोटो 22 जनवरी की है, जब वे अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचे थे।
देश में 19 अप्रैल को चुनाव के पहले चरण की वोटिंग है। इससे पहले लोकनीति-CSDS का सर्वे सामने आया है। रॉयटर्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल (मोदी 2.0) में बेरोजगारी दर 0.5% बढ़ी। सर्वे में शामिल 62 फीसदी लोगों ने कहा कि बीते 5 साल नौकरी के लिहाज से मुश्किल भरे रहे।
सर्वे के मुताबिक, वोटर्स के लिए देश में बेरोजगारी और महंगाई मुख्य मुद्दा है, लेकिन इसके बावजूद पीएम नरेंद्र मोदी का मजबूत नेतृत्व बना हुआ है। भाजपा का हिंदू राष्ट्रवादी एजेंडा और भारत का इंटरनेशनल लेवल पर बढ़ता कद मोदी को तीसरी बार सत्ता में आने में मददगार साबित हो सकता है।
सर्वे में करीब 10 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। इसके मुताबिक, करीब 27% लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ी चिंता बताया।
मोदी बोले- ED ने भाजपा सरकार में 2200 करोड़ ज्यादा जब्त किए
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि ED भ्रष्टाचार के जितने मामलों की जांच कर रही है, उसमें सिर्फ 3% मामले राजनीतिक लोगों से जुड़े हैं। बाकी के 97% मामले अफसरों और अपराधियों के खिलाफ हैं। PM ने हिंदुस्तान अखबार को दिए एक इंटरव्यू में कहा- ED ने 2014 से पहले केवल 34 लाख रुपए कैश जब्त किए थे, जबकि भाजपा की सरकार में उसने 2,200 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश जब्त किए हैं। पूरी खबर पढ़ें…
आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं…
मोदी बोले-इंडी गठबंधन वाले परमाणु हथियार खत्म करना चाहते हैं:कहा-लिखकर रख लो, अंबेडकर खुद भी आ जाएं तो संविधान खत्म नहीं कर सकते
पीएम मोदी ने शुक्रवार 12 अप्रैल को दूसरी चुनावी रैली राजस्थान के बाडमेर में की। यहांं आरोप लगाया कि इंडी गठबंधन के दल देश से परमाणु हथियार खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं पूछना चाहता हूं कि आप किसके इशारे पर काम कर रहे हैं, जो भारत को शक्तिहीन करना चाहता है। आखिर किसके दबाव में आपका गठबंधन हमारी परमाणु ताकत को खत्म करना चाहता है।’ पू़री खबर पढ़ें…