Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

राहुल बोले- ED, CBI और IT केंद्र के राजनीतिक हथियार: भारत में विचारधारा की लड़ाई; एक तरफ स्वतंत्रता और समानता, दूसरी तरफ RSS और मोदी

  • Hindi News
  • National
  • Rahul Gandhi Vs PM Modi RSS; Tamil Nadu Tirunelveli Election Rally Update

तिरुनेलवेली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
राहुल गांधी ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में चुनावी सभा की। दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के कलबुर्गी में जनसभा को संबोधित किया। - Dainik Bhaskar

राहुल गांधी ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में चुनावी सभा की। दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के कलबुर्गी में जनसभा को संबोधित किया।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में चुनावी सभा की। राहुल ने कहा कि भारत में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ न्याय, स्वतंत्रता और समानता है। दूसरी तरफ RSS, PM मोदी और उनकी सरकार है।

कांग्रेस सांसद ने कहा- केंद्र सरकार ED, CBI और IT का राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है। प्रधानमंत्री खुद चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करते हैं। कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए । दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिए गए। विपक्षी नेताओं को धमकी दी जा रही है।

राहुल ने कहा- भारत में कई भाषाएं, संस्कृति और इतिहास है। हमारे लिए सब बराबर और जरूरी है। हालांकि, मोदी कहते हैं कि एक देश, एक नेता और एक भाषा होनी चाहिए। इसी बात की लड़ाई है। तमिल, बंगाली और देश की दूसरी भाषाओं के बिना भारत पूरा नहीं हो सकता।

राहुल ने आगे कहा- भाजपा के नेता खुलेआम कहते हैं कि अगर वे फिर से सत्ता में आए तो संविधान बदल देंगे। पीएम मोदी को केवल इस बात की परवाह है कि इस देश के वित्त और संचार प्रणाली पर उनका एकाधिकार है। पहले पूरी दुनिया भारत को लोकतंत्र का प्रकाश स्तंभ कहती थी। वे आज कहते हैं कि भारत का लोकतंत्र अब लोकतंत्र नहीं रहा।

राहुल बोले- हमारी सरकार बनी तो केंद्र में 30 लाख नौकरी देंगे
राहुल गांधी ने युवाओं को ट्रेनिंग देने और केंद्र सरकार में खाली 30 लाख पदों पर नौकरियां देने का भी वादा किया। उन्होंने कहा- अगर केंद्र में I.N.D.I.A ब्लॉक सत्ता में आई, तो युवाओं को रोजगार देने की दिशा में बड़े कदम उठाए जाएंगे।

केंद्र में 30 लाख पद खाली हैं। इनपर युवाओं को नौकरी दी जाएगी। सभी स्नातक और डिप्लोमा डिग्री होल्डर्स के लिए संसद में राइट टू अप्रेंटिसशिप कानून पारित किया जाएगा।

खड़गे बोले- I.N.D.I.A ब्लॉक के पक्ष में लोकसभा के नतीजे
दूसरी तरफ, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के कलबुर्गी में अपने दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि के समर्थन में चुनावी सभा की। इस दौरान उन्होंने कहा- लोकसभा चुनाव का प्रवाह I.N.D.I.A ब्लॉक के पक्ष में है। मोदी इससे डर गए हैं। इसलिए वे बड़े पैमाने पर रैलियां और रोड शो कर रहे हैं।

खड़गे ने कहा- मोदी ने देश के लोगों को 15-15 लाख रुपए, करोड़ों नौकरियां और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के वादे किए थे। वे अयोध्या में राम मूर्ति की शपथ लेकर बताएं कि उन्होंने कितने वादे पूरे किए।

PM भगवान का नाम जपते हैं और गरीब लोगों को महंगाई से कुचल देते हैं। आज गरीब लोग जिंदा हैं, तो कांग्रेस की मनरेगा योजना और कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की पांच गारंटियों के कारण जिंदा है।

मोदी-शाह की वाशिंग मशीन में सब साफ होकर निकलते हैं- खड़गे
खड़गे ने कहा- PM मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पास एक वॉशिंग मशीन है, जिसमें सिर्फ कपड़े ही नहीं, बल्कि इंसान भी डाले जाते हैं। एक बार आप किसी इंसान को वहां रखिए तो वे साफ होकर निकलते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- भाजपा ने जिन लोगों पर केस किया था, वे लोग उनकी पार्टी में जाकर बेदाग हो गये। आपने (मोदी) कहा था कि आप भ्रष्ट लोगों को नहीं छोड़ेंगे, लेकिन आज वही लोग आपके बगल में बैठे हैं। आप भ्रष्ट लोगों को साथ सरकार चला रहे हैं।

ये खबरें भी पढ़ें…

मोदी बोले- कुछ लोग मुगलों की तरह सावन-नवरात्रि में मटन का वीडियो डालकर चिढ़ाते हैं

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में PM नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा में राहुल गांधी और लालू परिवार पर बिना नाम लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग सावन के महीने में मटन बनाते हैं, इसका वीडियो भी बनाते हैं और जारी करते हैं। पूरी खबर पढ़ें…

तमिलनाडु में लगे ‘जी पे’ के पोस्टर्स, इनमें PM की तस्वीर और QR कोड; स्कैन करने पर BJP के भ्रष्टाचार का दावा

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से कुछ दिन पहले तमिलनाडु में कई जगहों पर PM मोदी की सरकार पर घोटाले का आरोप लगाने वाले पोस्टर नजर आ रहे हैं। पोस्टरों पर ‘जी पे’ लिखा हुआ है, जिसमें PM मोदी की तस्वीर और एक QR कोड है। इस पर लिखा है ‘कृपया स्कैन करें और घोटाला देखें।’ पूरी खबर पढ़ें…

लोकसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें, रैली, बयान, मुद्दे, इंटरव्यू और डीटेल एनालिसिस के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। 543 सीटों की डीटेल, प्रत्याशी, वोटिंग और ताजा जानकारी एक क्लिक पर।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *