Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

होटल ताज में मीटिंग, 100 करोड़ का उपाय और…बुरी फंसीं के. कविता, CBI ने कोर्ट में खोला ‘काला चिट्ठा’

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी बीआरएस नेता के. कविता को सीबीआई ने आज यानी शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. सीबीआई ने अदालत से के. कविता की 5 दिनों की कस्टडी की मांग करते हुए आरोपों की झड़ी लगा दी. अदालत में सीबीआई ने कहा कि 100 करोड़ रुपये देने के मामले में के. कविता की अहम भूमिका है. सीबीआई ने न केवल व्हाट्सऐप चैट और दस्तावेज का जिक्र किया, बल्कि उस मीटिंग का भी उल्लेख किया, जो होटल ताज में हुई थी. बता दें कि सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में के कविता को गुरुवार को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था और आज उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर तिहाड़ जेल से अदालत लाया गया.

सीबीआई ने बहस के दौरान कोर्ट को जानकारी दी कि बुच्ची बाबू के व्हाट्सऐप चैट और लैंड डील के दस्तावेजों को लेकर के. कविता से पूछताछ की गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने कहा कि आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ की रिश्वत अरेंज करने में के. कविता का बड़ा रोल रहा है. बीआरएस नेता के. कविता मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं. एक बड़े बिजनेसमैन ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और केजरीवाल ने उन्हें आबकारी नीति के जरिये सपोर्ट का आश्वासन दिया था.

होटल ताज में क्यों हुई बैठक?
सीबीआई ने कहा कि इस मामले से जुड़े कई आरोपियों के बयान दर्ज हुए हैं. होटल ताज में बैठक हुई है. मार्च-मई 2021 में जब आबकारी नीति बनाने की प्रकिया जारी थी, उस वक्त अरुण पिल्लई, बुच्ची बाबू, बोइनपल्लीच… ये सब दिल्ली में होटल ताज में ठहरे हुए थे. सीबीआई ने कहा कि के कविता ने हैदराबाद में बिजनेसमैन से मुलाकात की थी. इतना ही नहीं, विजय नायर के. कविता के संपर्क में था. कविता ने बिजनेसमैन से 100 करोड़ रुपये की अग्रिम धनराशि की व्यवस्था करने के लिए कहा था. कविता ने इस पैसे का इंतजाम करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी. सीबीआई ने कहा कि गोवा चुनाव के लिए हवाला के जरिए पैसा इकट्ठा किया गया. हमने व्हाट्सएप चैट भी फाइल की है. यह धनराशि गोवा में आम आदमी पार्टी से जुड़े एक व्यक्ति को प्राप्त हुई थी.

जब भरे कोर्ट में के. कविता बोलीं- जज साहब… अदालत ने तुरंत कहा- ना, इसकी इजाजत नहीं

कविता ने किस पर बनाया था दबाव?
सीबीआई ने कोर्ट में दलील दी कि के. कविता ने सरतचन्द्र रेड्डी को दिल्ली में आबकारी नीति मामले में बातचीत करने के लिए आगे किया था. दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में पुष्टि की है कि अभिषेक बोइनपल्ली ने बताया था कि विजय नायर को 100 करोड़ रुपये दिए गए थे. सीबीआई ने अपनी दलीलों के समर्थन में सरकरी गवाह दिनेश अरोड़ा के बयान का हवाला दिया. सीबीआई ने आगे दलील दी कि बीआरएस नेता कविता ने पैसों की व्यवस्था करने में बड़ी भूमिका निभाई थी. बुचीबाबू से बरामद चैट से पता चला कि वह इंडोस्पिरिट्स में कविता भागीदार थी. कविता ने दिसम्बर 2021 में शरत रेड्डी पर 25 करोड़ की रकम देने का दबाव बनाया था. रेड्डी के इंकार करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.

होटल ताज में मीटिंग, 100 करोड़ का उपाय और...बुरी फंसीं के. कविता, CBI ने कोर्ट में खोला 'काला चिट्ठा'

‘साउथ सिंडिकेट के लिए कविता की मुख्य भूमिका’
सीबीआई ने कहा कि साउथ में सिंडिकेट चलाने के लिए के. कविता का आबकारी नीति मामले में मुख्य भूमिका है. सीबीआई ने कहा के कविता से मामले में अहम पूछताछ करना है. सीबीआई ने कहा तिहाड़ जेल में जो पूछताछ की गई उसमें में के कविता ने सवाल का सीधा जवाब नही दिया. सीबीआई इसलिए हमें पूछताछ करने के लिए कस्टडी चाहिए. जो गावाह और सुबूत हमारे पास है उनके साथ कंफ्रंट करवाना है. सीबीआई इस मामले में और लोग भी शामिल है जिनका हमे पता लगाना है. इसलिए हमें कस्टडी चाहिए.

Tags: CBI, Delhi liquor scam, K kavita

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *