Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

‘वह मेरे साथ गंदा काम…’ सुबकते हुए 10 की बच्ची ने पुलिस को सुनाई दर्दनाक कहनी, मेरी मां रोज चिमटे से…

नई दिल्ली: गाजियाबाद में दिल दहला देने वाले अपराधिक घटना सामने आया है. एक मां अपने 10 साल की बेटी को रोजाना चिमटे से दागती थी या मारती थी. लड़की ने बाताया कि मां का प्रेमी उससे द्वारा बार-बार किए गए बलात्कार करता था और मां मुझे वेश्यावृत्ति में भी धकेलना चाहती थी. कथित तौर पर उस व्यक्ति ने लड़की के 13 वर्षीय भाई का भी यौन शोषण किया है.

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि, उस शख्स और अपनी मां की दुर्व्यवहार सहने में असहज बच्ची ने 20 जनवरी को गाजियाबाद में अपना घर छोड़ दिया था. वह दिल्ली की सड़कों पर घूमते हुए पाई गई थी. दिल्ली पुलिस ने उसे बाल कल्याण समिति को देखभाल का जिम्मा सौंपा. वहां पर लड़की के मेडिकल टेस्ट में पता चला कि उसके साथ रेप हुआ है.

ऑनलाइन ऐप से ‘लोन’, हो जाएं सावधान, चल रहा है खतरनाक गैंग, लोगों को ऐसे कर रहे ब्लैकमेल

बाद में बच्ची ने अधिकारियों को बताया कि उसके पिता की चार साल पहले मृत्यु हो गई थी और तब से वह अपने नाना-नानी के साथ रह रही थी. पिछले साल उसकी मां भाई-बहनों को गाजियाबाद स्थित अपने घर ले गई थी. वहां उसकी मां के प्रेमी ने बार-बार उसका रेप किया. उसी शख्स ने उसके 13 साल भाई का भी यौन शोषण किया था. प्रताड़ना के कारण उसका भाई भी घर छोड़कर चला गया था.

लड़की ने बताया कि उसे झटका तब लगा जब उसे मालूम हुआ कि उसकी मां उसके पिता की मृत्यु के बाद वेश्यावृत्ति में शामिल थी. वह बड़ी होने पर उसे भी इस धंधे में धकेलना चाहती थी. गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, बच्चे की मां और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.

'वह मेरे साथ गंदा काम...' सुबकते हुए 10 की बच्ची ने पुलिस को सुनाई दर्दनाक कहनी, मेरी मां रोज चिमटे से...

सहायक पुलिस आयुक्त (लोनी) भास्कर शर्मा ने कहा, ‘लड़की ने अपने बलात्कारी की पहचान दिल्ली निवासी राजू के रूप में की है. बच्ची के लापता होने के बाद भी मां ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज नहीं कराई थी.

पुलिस ने बाताया कि लड़की राजू से इतनी डरी हुई थी कि उसने शुरू में कहा था कि उसके सौतेले पिता ने उसके साथ बलात्कार किया था. बच्ची ने कहा कि उसकी मां और राजू अपराध को छुपाने के लिए उसे प्रताड़ित करते थे ताकि वह इसके बारे में किसी को न बताए, चिमटे से भी दागती थी.

Tags: Crime News, Ghaziabad News, Ghaziabad Police

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *