Uttarakhand Cooperative Bank Recruitment 2024: बैंक में नौकरी (Bank Job) की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बढ़िया मौका है. उत्तराखंड सहकारी संस्थागत सेवा बोर्ड ने ग्रुप-3 (क्लर्क-कम-कैशियर), ग्रुप-2 (जूनियर ब्रांच मैनेजर), ग्रुप-1 (सीनियर ब्रांच मैनेजर) के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ukstcbank.com के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है.
अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं, तो 30 अप्रैल तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 233 पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक में इन पदों पर होगी बहाली
क्लर्क-कम-कैशियर: 162 पद
जूनियर ब्रांच मैनेजर- 54 पद
सीनियर ब्रांच मैनेजर- 09 पद
असिस्टेंट मैनेजर-06 पद
मैनेजर- 02 पद
कुल पदों की संख्या- 233 पद
कोऑपरेटिव बैंक में फॉर्म भरने की योग्यता
क्लर्क-सह-कैशियर/जूनियर ब्रांच मैनेजर/सीनियर ब्रांच मैनेजर: उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
असिस्टेंट मैनेजर: किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में 55% अंकों के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
मैनेजर: उम्मीदवारों के पास 60% अंको के साथ ग्रेजुएट या 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
बैंक में नौकरी पाने की क्या है आयु सीमा
उम्मीदवार जो कोऑपरेटिव बैंक के इस भर्ती के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो आपकी उम्र 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
देखें यहां आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
Uttarakhand Cooperative Bank Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
Uttarakhand Cooperative Bank Recruitment 2024 Notification
कोऑपरेटिव बैंक में ऐसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें…
जेईई मेन से नहीं चलेगा काम, IIT में एडमिशन के लिए पास करना होगा ये परीक्षा
केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका फॉर्म में छूट गया ये ऑप्शन, तो हो जाएगी दिक्कत
.
Tags: Bank Job, Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 15:05 IST