नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीआरएस नेता के. कविता पर की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही. आबकारी घोटाला मामले में अब सीबीआई ने भी एक्शन लिया है और के. कविता को अरेस्ट किया है. सीबीआई ने शनिवार को 6 घंटे की पूछताछ की थी. उसके बाद आज यानी गुरुवार को तिहाड़ जेल से के. कविता को गिरफ्तार किया.
यहां बताना जरूरी है कि इससे पहले इसी मामले में ईडी के. कविता को गिरफ्तार कर चुकी है और बीआरएस नेता अभी तिहाड़ जेल नंबर 6 में न्यायिक हिरासत में हैं. अभी तक वह न्यायिक हिरासत में थीं.
.
Tags: CBI, Delhi liquor scam, K kavita, Tihar jail
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 13:57 IST