Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

नई दिल्ली. जानिए ऐसे प्रत्याशी के बारे में जो दावा कर रहा है कि इस लोकसभा चुनाव में वो सबसे गरीब उम्मीद्वार में से एक है. बागपत लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल उम्मीदवार राजकुमार सांगवान का दावा है कि उनके पास सिर्फ 7 हजार रुपये हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने चुनाव आयोग को दे दी है. इसके अलावा उन्होंने अपनी साढ़े चार एकड़ जमीन के बारे में भी जानकारी दी है, लेकिन उनका कहना है कि वो इस जमीन पर पिछले चालीस सालों से गए ही नहीं हैं. चूंकि जमीन पुश्तैनी है, इसलिए इसकी जानकारी नियमों के मुताबिक चुनाव आयोग को दी है.

सांगवान के मुताबिक वो अविवाहित हैं और अपने दोस्त के घर में एक कमरे में रहते हैं. उनके चुनाव प्रचार का खर्च पार्टी कार्यकर्ता अपने चंदे से जुटा कर पूरा कर रहे हैं. सांगवान का ये भी कहना है कि जब उन्होंने नामांकन किया तो सब्जी विक्रेताओं ने चंदा इकट्ठा कर नामांकन राशि जमा की. इनके पास कोई गाड़ी और अन्य तरीके की संपत्ति नहीं है. दरसल राजकुमार सांगवान पिछले 50 सालों से बागपत जिले में राष्ट्रीय लोकदल से जुड़े हुए हैं.

मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख… PM मोदी ने कहा- हमारी सरकार में सभी धर्मों के लोग खुशी से रह रहे हैं, कोई भेदभाव नहीं

ऐसा लोकसभा उम्मीदवार! खाते में महज 7 हजार रुपये, 40 साल से पुश्तैनी जमीन पर नहीं गए

राजकुमार सांगवान बताते हैं कि चौधरी चरण सिंह की विचारधारा से प्रभावित होकर उन्होंने अपने जीवन की यह शैली अपनाई है. उन्होंने चौधरी चरण सिंह को बेहद करीब से चुनाव प्रचार करते हुए देखा है. उनकी जीवनशैली अच्छी है. इसीलिए वह कहते हैं कि रहने के लिए बस से एक कमरा चाहिए. बाकी तो जनता जब समझती है कि कोई उनकी समस्या हल कर सकता है, तो वह खुद उसके साथ खड़ी हो जाती है.

Tags: 2024 Loksabha Election, Bagpat, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *