मदुरैकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
तमिलनाडु के तिरुमंगलम में भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें की एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर मोपेड से टकराई।यह घटना विरुधुनगर-मदुरै राजमार्ग पर तिरुमंगलम के पास शिवराकोट्टई में हुई। टक्कर के बाद कार सड़क पर कई बार पलटी और दूसरी साइड जा गिरी।अधिकारी ने बताया कि पांच मृतकों में से चार एक ही परिवार के थे और मदुरै के विलापुरम इलाके के रहने वाले थे।घटना का वीडियो CCTV में कैद हुआ और पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।