हाइलाइट्स
बीमा भारती के लिए तेजस्वी की हुंकार के बाद क्या करेंगे पप्पू यादव?
पूर्णिया सीट पर क्या कृष्ण की भूमिका में होंगे उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह?
बीमा भारती और पप्पू यादव का पप्पू सिंह का आशीर्वाद मिलने का दावा.
पूर्णिया. लोकसभा चुनाव की दृष्टि से बेहद अहम पूर्णिया लोकसभा सीट से जहां कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज पप्पू यादव चुनाव लड़ने की ताल ठोक रहे हैं, वहीं आज राजद प्रत्याशी बीमा भारती के नामांकन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद पूर्णिया आ रहे हैं. वह रंगभूमि मैदान में चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद पप्पू यादव क्या करेंगे यह सवाल सबके जेहन में उठ रहा है. वहीं, पूर्णिया लोकसभा की राजनीति की बात हो तो पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह की चर्चा जरूर होती है. बता दें कि दो बार भाजपा से सांसद रह चुके उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने इस बार न सिर्फ पूर्णिया से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है, बल्कि महागठबंधन से भी खुद को अलग कर लिया है. लेकिन, राजनीति के जानकार बताते हैं कि उनकी किंगमेकर की भूमिका बनी हुई है.
दरअसल, पप्पू सिंह के इस बार पूर्णिया के चुनाव से अलग रहने की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता पप्पू यादव और राजद प्रत्याशी बीमा भारती दोनों पप्पू सिंह के आवास पर पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लेकर उनका सहयोग का दावा किया. वहीं, इस बाबत जब उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह से पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि उन्होंने किसी को आशीर्वाद नहीं दिया है. दोनों मिलने आए थे और सहयोग मांग रहे थे, लेकिन जनता को तय करना है कि उन्हें किसको चुनना है. वह न तो किसी को आशीर्वाद दे रहे हैं न ही किसी का सहयोग कर रहे हैं. उदय सिंह से जब पूछा गया कि क्या वे इस चुनाव में कृष्ण यानी किंगमेकर की भूमिका में रहेंगे तो उन्होंने कहा कि ना तो वह कृष्ण की भूमिका में है न ही भीष्म की भूमिका में. वह उदय सिंह है उदय सिंह ही रहेंगे.
पप्पू सिंह की भूमिका को लेकर अटकलें तेज
पूर्व सांसद पप्पू सिंह ने कहा कि दोनों राष्ट्रीय दलों ने पूर्णिया को छलने का काम किया है, ऐसे में जनता को निर्णय करना है. जनता के पास नोटा का भी विकल्प है, लेकिन लोग वोट जरूर डालें. वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही पप्पू सिंह का पुत्र अभिषेक भी राजनीति में उतरने की तैयारी में है. आज प्रशांत किशोर भी पूर्णिया पहुंचने वाले हैं. हो सकता है प्रशांत किशोर पूर्णिया में कुछ नई घोषणा करें. उदय सिंह बार-बार दावा कर रहे हैं कि वह प्रशांत किशोर के अभियान के साथ हैं और उस अभियान को लेकर बिहार को एक नया विकल्प देना चाह रहे हैं.
पप्पू सिंह के रुख से खुश हैं एनडीए प्रत्याशी
वहीं, उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के चुनाव न लड़ने का स्वागत करते हुए पूर्णिया के सांसद व जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने कहा कि वह उदय सिंह का स्वागत करते हैं. उन्होंने अच्छा निर्णय लिया है. भाजपा छोड़ कर जिस कांग्रेस में वह चले गए थे, लेकिन उनके जैसे व्यक्ति के लिए वह जगह सही नहीं थी. बहरहाल, पूर्णिया की राजनीति काफी गर्मा गई है. आज राजद प्रत्याशी बीमा भारती भी नामांकन करने जा रही हैं, जिसमें तेजस्वी यादव खुद पूर्णिया आ रहे हैं. तेजस्वी रंगभूमि मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं, कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने से नाराज पप्पू यादव भी कल यानी 4 अप्रैल को अपना नामांकन कर सकते हैं.
पप्पू यादव या बीमा भारती, किसे मिलेगा पप्पू सिंह का आशीर्वाद?
बहरहाल, देखना है कि पूर्णिया की यह राजनीतिक किस करवट बदलती है. गौरतलब है कि पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से 1980 और 1984 के चुनाव में पप्पू सिंह की मां माधुरी सिंह कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीती थीं. वहीं, 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह भाजपा से चुनाव जीते थे. 2014 में उदय सिंह भाजपा के टिकट से पूर्णिया से चुनाव लड़े जिसमें वह चुनाव हार गए थे. इसके बाद वह 2019 के चुनाव में कांग्रेस में शामिल हो गए थे और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे जिसमें संतोष कुशवाहा विजयी रहे थे. अब जब राजद की बीमा भारती मैदान में हैं और पप्पू यादव भी डोर टू डोर कैम्पेन चला रहे हैं. वहीं दोनों प्रत्याशी पप्पू सिंह से आशीर्वाद भी मांग रहे हैं तो पप्पू सिंह की भूमिका पर सबकी नजर रहेगी.
.
Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Purnia news
FIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 09:49 IST