नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को स्थानीय न्यायलय ने 15 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में आज तिहाड़ जेल में भेज दिया है. 1 अप्रैल को इडी कस्टडी खत्म होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केजरीवाल को अदालत में पेश किया. दिल्ली के सीएम के जेल आने से पहले अथॉरिटी ने उनके दिनचार्या की लिस्ट तैयार कर दी है.
जेल अथॉरिटी ने केजरीवाल के खाने के बारे में विशेष सुविधाएं के बारे जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आम कैदियों की तरह सीएम केजरीवाल भी खाना दिया जाएगा. वहीं, जेल में पहली बार आने वाले हर कैदी मुलाहिजा किट दी जाती है, वह किट केजरीवाल को भी दी जाएगी. इसमें उनके रोजमर्रा के समान होंगे.
पत्नी-बच्चों के अलावा और किन 3 खास लोगों से जेल में मिलेंगे केजरीवाल, तिहाड़ प्रशासन को सौंपे 6 नाम
खुला प्रिजनर अकाउंट
जेल अथॉरिटी ने केजरीवाल के खाने के मेन्यू के साथ उनके डेली रूटिन की भी जानकारी दी. अथॉरिटी ने बाताया कि केजरीवाल को एक तिहाड़ जेल का प्रिजनर अकाउंट देंगे, जिसमें उनके परिजन पैसा जमा कर सकते हैं. इससे वे तिहाड़ जेल की कैंटीन से खाने पीने रोजमर्रा और दिनचर्या के समान खरीद सकते है. कैंटीन से जिन सामान को खरिदने की अधिकार रहेगा, वे सलाद, फ्रुट्स, नमकीन बिस्किट, ब्रश और टूथपेस्ट रहेगा.
खाने में केजरीवाल को क्या मिलेगा?
केजरीवाल और अन्य कैदियों का दिन सुबह लगभग 6:30 बजे, सूर्योदय से शुरू होगा. आम कैदी की तरह ब्रेकफास्ट में चाय के साथ उनको दालिया और ब्रेड मिलेगा. सुबह स्नान के बाद केजरीवाल अदालत जा सकते हैं, (अगर सुनवाई निर्धारित है तब) या अपनी कानूनी टीम के साथ बैठक के लिए बैठेंगे. दोपहर का खाना सुबह 10:30 से 11 बजे के बीच मिलेगा होगा. इसमें दाल, सब्जी और पांच रोटी या चावल में से कोई एक मिलेगा. 3:30 बजे उन्हें एक कप चाय और दो बिस्किट केजरीवाल को मिलेगा. 7 बजे शाम से पहले-पहले सभी आम कैदियों की तरह उनको डिनर मिलेगा.
अन्य सुविधाएं
दोपहर के 12 बजे से 3 बजे तक सभी कैदियों की केजरीवाल को जेल नंबर 2 के उनके सेल में लॉक कर दिया जाएगा. इसके बाद शाम 4 बजे बाहर निकलने के बाद वह अपने वकिलों से मिल सकते हैं, जहां पर वे कानूनी सलाह लेंगे. खाना खाने और सेल में बंद रहने से अलग समय में न्यूज, एंटरटेनमेंट और खेल सहित 18 से 20 चैनल देख सकते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 20:12 IST