रिपोर्ट- प्रियांक सौरभ
मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में पछुआ हवा चलने के बाद एक के बाद एक बड़ी आगजनी की घटना सामने आई हैं. मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में प्लाईवुड बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई जहां देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया. मोतीपुर के पंसलवा मे प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लगने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पूरे मामले की जानकारी अग्निशमन टीम को दी गई.
बताया जा रहा है कि अचानक जब प्लाई फैक्ट्री में काम हो रहा था तो आग लग गई, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात फिलहाल सामने आ रही है, इस घटना के बाद मौके पर आधा दर्जन से अधिक अग्निशमन की टीम वहां पर पहुंची है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
वहीं दूसरी घटना तुर्की थाना क्षेत्र की है जहां चकिया पंचायत के पास 12:00 दिन में अचानक के घर में खाना बनाने के दौरान भीषण आग लग गई, जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया वही बताया जा रहा है कि इस दौरान बगल में गेहूं के खेत में भी आग लग गई थी. हालांकि आनन फानन मे आग पर काबू पा लिया गया.
.
Tags: Bihar News, Fire, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 19:07 IST