Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

विदेशी पर्यटक को ऑटो से घुमाया, प्यार से जीता दिल, खरीदवाया 26 लाख का सोना, फिर जो हुआ…

विष्णु शर्मा. जयपुर. राजधानी जयपुर में दिसंबर 2022 में जयपुर घूमने आए एक जापानी पर्यटक को डरा धमकाकर 29 लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन शातिर ठगों को पर्यटक थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जापान लौटने के बाद विदेशी पर्यटक की दूतावास के जरिये मिली शिकायत के बाद जयपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गहनता से पड़ताल की और गैंग का पर्दाफाश किया गया. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने खुलासा करते हुए बताया कि विदेशी पर्यटक से ठगी के मामले में असगर खान (55), शरीफ बेग (41) और कयूम को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

दरअसल, दिसंबर 2022 में जापानी पर्यटक सासो ताकेशी जयपुर घूमने आए थे. यहां कबीर मार्ग के बनीपार्क स्थित एक होटल में ठहरे. यहीं, विदेशी पर्यटक की मुलाकात ऑटो रिक्शा चालक शरीफ से हुई. जापानी भाषा में बात कर रहे ड्राइवर शरीफ ने पर्यटक को जयपुर घुमाने के लिए 600 रुपये किराया मांगा. दिनभर जयपुर घूमने के बाद शाम को अपने दोस्त असगर के घर ले गया. सासो ताकेशी को वहां मेहमान नवाजी से खुशकर उसे घुमाने के बहाने सीकर जिले के रामगढ़ सेठान इलाके में ले गए. 6 दिसंबर की रात दो आदमी पुलिस की वर्दी पहनकर घर में आ धमके और मादक पदार्थों का सेवन करते पकड़े जाने पर जेल जाने का डर दिखाया. धमकाते हुए यह भी कहा कि 12 साल की जेल होगी और जमानत नहीं मिलेगी.

तालाब किनारे बनी झोपड़ी से आती थीं अजीब आवाजें, पुलिस ने मारा छापा, नजारा देख फूल गए हाथ-पांव

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया, ‘आरोपी विदेशी पर्यटक को जयपुर लेकर आए और गैंग के सदस्य उसे दो ज्वेलरी शोरूम लेकर गए. वहां पर्यटक के क्रेडिट कार्ड से जबरन करीब 26 लाख रुपये का गोल्ड खरीदवाया. फिर अगले दिन दिल्ली भेजा गया और 3 लाख रुपये फिर वसूले और एयरपोर्ट पर छोड़ आए. जापान पहुंचने के बाद पर्यटक सदमे में आ गया. कुछ दिनों बाद हिम्मत जुटाकर दूतावास पहुंचा और अपनी आपबीती बताई. वहां से आई शिकायत के आधार पर जयपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और गैंग के 6 सदस्यों को नामजद किया. 4 लोगों को अब तक हिरासत में लिया गया है. 1 आरोपी की मौत हो चुकी है और 1 की गिरफ्तारी अभी शेष है.’

Tags: Jaipur news, Rajasthan news

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *