Breaking
Wed. Dec 25th, 2024

युवती का UP के सिपाही पर आया दिल… एक दिन कमरे का हो गया दरवाजा बंद…

नोएडा. नोएडा के एक हाई प्रोफाइल सोसाइटी की रहने वाली लड़की का यूपी पुलिस में कार्यरत एक सिपाही से इश्क हो गया. यूपी के जालौन का रहने वाला 25 साल का लड़का कुलदीप साल 2019 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था. कुलदीप की तैनाती गौतमबुद्धनगर जिले में ललितपुर में हुई. इस दौरान कुलदीप ने ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो वेस्ट की मेफेयर सोसाइटी में किराये का एक मकान ले लिया. इस सोसाइटी में रहते कुलदीप का सोसाइटी में ही रहने वाली एक लड़ीक से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया.

कुलदीप बीते मंगलवार की शाम को भी अपनी प्रेमिका से मिलने मेफेयर सोसाइटी पहुंचा था. ग्रेनो वेस्ट की मेफेयर सोसाइटी में कुलदीप के पहुंचने के बाद ही प्रेमिक नाराज हो गई. दरअसल, प्रेमिका को इस बात की जानकारी थी कि कुलदीप दूसरी जगह शादी करने जा रहा है. कुलदीप यही बात अपनी प्रेमिका को समझाने का प्रयास कर रहा था. बता दें कि कुछ दिन पहले ही सिपाही के परिवार वालों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी. इससे सिपाही और प्रेमिक में लगातार बहस होती रहती थी. लेकिन, बुधवार को कुछ ऐसा हुआ कि जिससे प्रेमिका के भी होश उड़ गए.

Girlfriend , up police constable , up police recruitment , Noida police constable fell in love , boyfriend, up news , lover points , laila majnu , Heer Ranjha , siri prahlad , girls love news , high profile society girl love story , up news

नोएडा के एक हाईप्रोफाइल सोसाइटी की रहने वाली लड़की का यूपी पुलिस में कार्यरत एक सिपाही से इश्क हो गया.

युवती के प्यार में सिपाही ने कर दिया कांड
दरअसल, सिपाही कुलदीप प्रमेकि के घर के एक कमरे का दरवाजा बंद कर अपने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार लिया. गोली की आवाज सुनते ही प्रेमिक ने इस बात की जानकारी यूपी पुलिस को दी. युपी पुलिस जबतक पहुंचती तबतक सिपाही की मौत हो चुकी थी. पुलिस के मुताबिक, सिपाही ने प्रेमिक के घर में जाकर बुधवार की सुबह फ्लैट के एक कमरे में दरवाजा बंदकर खुदकुशी कर लिया.

यूपी पुलिस की पूछताछ में मृतक सिपाही की प्रेमिका ने बताया है कि बुधवार की सुबह कुलदीप ने फ्लैट के कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर अपनी सरकारी पिस्तौल से खुद की कनपटी में गोली मार ली. यूपी पुलिस प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका के साथ-साथ और एंगल से भी जांच कर रही है. युपी पुलिस की छानबीन में पता चला है कि सिपाही का उसके परिवार ने हाल ही में किसी दूसरी युवती के साथ रिश्ता पक्का कर दिया था. इस बात से दोनों में लड़ाई होती रहती थी.

Girlfriend , up police constable , up police recruitment , Noida police constable fell in love , boyfriend, up news , lover points , laila majnu , Heer Ranjha , siri prahlad , girls love news , high profile society girl love story , up news

सिपाही की प्रेमिका को यह बात पता चलने पर दोनों के रिश्ते सामान्य नहीं हो रहे थे.

यूपी पुलिस ने कहा है कि लड़की इस बात की जानकारी मिलने के बाद सिपाही से दूरी बनाने लगी, जिससे सिपाही परेशान हो गया. आशंका है कि इसी के चलते वह अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा बुधवार को भी पहुंचा था. लड़की ने बताया है कि बुधवार को भी हमारे बीच कुछ बात को लेकर लड़ाई हुई.

ये भी पढ़ें: कभी इनके दरबार में नेताओं की लगती थी हाजिरी, अब पीस रहे हैं जेल में चक्की, क्या बाबाओं का राजनीति शास्त्र और हिंदू वोट का आधार बदल गया?

बता दें कि ग्रेटर नोएडा की मेफेयर सोसाइटी में रहने वाली युवती अपनी छोटी बहन के साथ रहती है. युवती भी यूपी की औरैया की रहने वाली है और ग्रेनो वेस्ट में एक मिठाई की दुकान पर काम करती है. पुलिस अभी भी युवती से पूछताछ कर रही है. हालांकि, इस पूछताछ में यह भी बात निकल कर आई है कि सिपाही ऑनलाइन सट्टा खेलता था. इसके चलते वह कर्ज में भी डूब गया था. लड़की ने कहा है कि सिपाही ने कई लोगों से पैसा उधार भी ले रखा है.

Tags: Constable, Love affairs, Lover girlfriend, UP police

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *