ओडिशा में बीजू जनता दल और बीजेपी में चुनाव से पहले गठबंधन पर विराम लग चुका है, लेकिन वहां की सत्तारुढ़ पार्टी को झटके लग रहा हैं. बीजद के कद्दावर नेता और 6 बार के सांसद भर्तुहरी महताब ने भाजपा का हाथ थाम लिया है. बीजेपी के शीर्ष नेता धर्मेंद्र प्रधान, विजय पाल तोमर, मनमोहन सामल और विनोद तावड़े ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई. साथ ही मशहूर संथाली लेखिका दमयंती बेसरा भी बीजेपी का दामन थाम लिया.
.
Tags: BJP, Dharmendra Pradhan, Naveen patnaik
FIRST PUBLISHED : March 28, 2024, 15:34 IST