नई दिल्ली. शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल सहित मनीष सिसोदिया और आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब ईडी की जांच गोवा पहुंच गई है. ईडी अब आम आदमी पार्टी के गोवा यूनिट पर एक्शन की तैयारी कर रही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक ईडी ने आम आदमी पार्टी की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पालेकर और अन्य पार्टी नेताओं को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. उन्हें 28 मार्च को पेश होने का आदेश दिया गया है.
सूत्रों ने बताया कि आप नेताओं को गुरुवार को गोवा के पणजी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है. अमित पालेकर फरवरी 2022 के गोवा विधानसभा चुनावों के दौरान आप के मुख्यमंत्री पद के चेहरे थ. हाल ही में उन्होंने कहा था कि यह साबित करने के लिए ईडी के पास कोई सबूत नहीं है कि गोवा में कोई अवैध धन भेजा गया था. उन्होंने कहा कि वह और उनकी पार्टी के सहयोगी किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं.
.
Tags: Delhi liquor scam, Enforcement directorate, Money Laundering
FIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 22:26 IST