7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
(फाइल)
दिल्ली के अलीपुर में एक फैक्ट्री में रविवार रात आग लग गई। आग की सूचना के बाद 25 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फिलहाल आग से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। आग लगने के कारण का भी अभी पता नहीं चला है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद ही आग लगने के कारण का पता चल पाएगा।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की कार चोरी, ड्राइवर के घर से ले गए चोर
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की कार टोयोटा फॉर्चूनर दिल्ली के गोविंदपुरी से 19 मार्च को चोरी हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्राइवर कार की सर्विसिंग के बाद अपने घर ले गया था। इसी दौरान चोरों ने कार उसके घर के सामने से गायब कर ली।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि चोर कार को गुरुग्राम लेकर गए हैं, लेकिन 7 दिन बाद भी कार ट्रेस नहीं हो पा रही है।