नई दिल्ली (KVS Admission 2024). देश का टॉप सरकारी स्कूल होने की वजह से केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए लाइन लग जाती है. केंद्रीय विद्यालय, जिसे केवीएस के तौर पर भी जाना जाता है, में एडमिशन प्रक्रिया अप्रैल में शुरू होने की उम्मीद है. एडमिशन, फीस, कोटा आदि से जुड़ी सभी डिटेल्स केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in/ पर चेक करते रहें. इससे कोई भी नया अपडेट मिस नहीं होगा.
केंद्रीय विद्यालय को देश का टॉप सरकारी स्कूल माना जाता है (Top Govt School). यहां केंद्रीय सरकारी नौकरी करने वालों के बच्चों को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है. केंद्रीय विद्यालय में आवेदन करने से पहले एडमिशन कोटा, प्रक्रिया, उम्र सीमा के साथ ही हर क्लास में सीट की उपलब्धता की जानकारी जरूर होनी चाहिए (KVS Admission Age Limit). इससे एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद कोई परेशानी नहीं होगी.
KVS Admission 2024: हर क्लास के लिए फिक्स है सीटों की संख्या
केंद्रीय विद्यालय में ट्रांसफरेबल जॉब्स वालों के बच्चों को पहली प्राथमिकता दी जाती है. यहां एडमिशन के लिए हर क्लास में सीटों की संख्या फिक्स है. सेशन के बीच में सिर्फ उन्हीं बच्चों को एडमिशन दिया जाता है, जिनके माता या पिता का किसी ठोस वजह से ट्रांसफर हुआ हो. अगर आप इस साल केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो जानिए किस क्लास में कितनी सीटें हैं और किस स्थिति में उन्हें बढ़ाया जा सकता है.
बच्चों की संख्या | अधिकार | तारीख | रिमार्क |
40 तक | प्रिंसिपल |
30 जून तक सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी होने के 30 दिनों बाद तक |
11वीं कक्षा के अलावा सभी कक्षाओं में पंजीकृत और पात्र स्टूडेंट्स को एडमिशन मिल जाएगा. कक्षा 11वीं में रिक्त सीटों पर सभी पंजीकृत और पात्र स्टूडेंट्स को दाखिला मिलेगा. |
45 तक | प्रिंसिपल | 30 नवंबर तक | यह प्रावधान सिविल और डिफेंस सेक्टर (CAT I से IV) व परियोजना एवं उच्च संस्थानों में (CAT I से V) में कार्यरत उन अभिभावकों के लिए है, जिनका रजिस्ट्रेशन खत्म होने के बाद वर्तमान शैक्षणिक सत्र में ट्रांसफर हो गया है. इनके बच्चों को पहले आओ-पहले पाओ नीति के आधार पर दाखिला दिया जाएगा. |
50 तक | प्रिंसिपल | 30 नवंबर तक | रक्षा कार्मिक (सेना/नौसेना/ वायु सेना) या अर्धसैनिक बल में तैनात रहे वह अभिभावक, जिनका वर्तमान शैक्षणिक सत्र के दौरान पंजीकरण प्रक्रिया खत्म होने के बाद ट्रांसफर हो गया है या रिटायर हो गए हैं. इस स्थिति में भी पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दाखिला मिलेगा. |
ये भी पढ़ें:
सिर्फ इस उम्र तक मिलेगा केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन, आवेदन से पहले जानें नियम
.
Tags: Admission Guidelines, School Admission
FIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 11:25 IST