- Hindi News
- National
- Gujarat 3 Feet Tall Dr Ganesh Baraiya Becomes Doctor Bhavnagar Government Hospital After Completing Mbbs
भावनगर, गुजरात38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुजरात के भावनगर के रहने वाले 3 फीट के गणेश बरैया हाल ही में MBBS की पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर
बने। गणेश को दुनिया का सबसे छोटा डॉक्टर बताया जा रहा है। दरअसल साल 2018 में NEET का एग्जाम पास करने के बावजूद उन्हें मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने एडमिशन नहीं दिया। गणेश MCI के फैसले के खिलाफ गुजरात HC गए। HC में उन्हें हार मिली, लेकिन गणेश ने हौसला नहीं खोया। हाईकोर्ट के बाद गणेश ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। SC ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया का फैसला पलटा और उन्हें 2019 में एमबीबीएस में एडमिशन मिला। अब गणेश गुजरात के सरकारी अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे हैं।