Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

TMC नेता तापस रॉय का पार्टी और विधायकी से इस्तीफा: बोले- ED के छापे के दौरान मेरा साथ नहीं दिया, अब मैं आजाद पक्षी

कोलकाता10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
तापस ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि मैं पार्टी और सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से तंग आ चुका हूं। - Dainik Bhaskar

तापस ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि मैं पार्टी और सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से तंग आ चुका हूं।

लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तापस रॉय ने पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। तापस ने सोमवार (4 मार्च) को अपना फैसला मीडिया को बताया। उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी में मेरे घर पर ED के छापे पड़े। इस दौरान पार्टी ने मेरा साथ नहीं दिया।

तापस ने कहा- मैं महसूस कर रहा था कि पार्टी में इज्जत नहीं हो रही है। इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया है। ED की टीम 12 जनवरी को मेरे घर पर आई थी। इतने दिन गुजर गए, लेकिन पार्टी ने कोई सपोर्ट या सहानुभूति नहीं जाहिर की। मैंने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अब मैं आजाद पक्षी हूं।

तापस रॉय बोले- आगे क्या करूंगा, ये अभी नहीं सोचा
तापस ने कहा- तृणमूल मेरे लिए नहीं है। जहां भी मैं देखता हूं वहां इस पार्टी में भ्रष्टाचार दिखता है। कोई दूसरा अपराध करे और बाकी सबको उसकी सजा भुगतनी पड़े, ये सही नहीं है। मैं कई तरह के विवाद झेल रहा था।

मैं पार्टी के कामकाज के तरीके से निराश हूं। मैं पार्टी और सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से तंग आ चुका हूं। इन सब के बीच बंगाल सरकार ने संदेशखाली मुद्दे को जिस तरह से हैंडल किया, मैं उसका समर्थन नहीं करता।

तापस ने कहा- मैं लंबे अरसे से विधानसभा भी नहीं गया। पार्टी के कार्यक्रमों में भी नहीं जा रहा था। आज मैंने इस्तीफा दे दिया है। आगे क्या कदम उठाऊंगा, इसके बारे में अभी नहीं सोचा।

5 बार विधायक रह चुके हैं तापस
तापस रॉय बंगाल के बारानगर से TMC के विधायक हैं। वे 5 बार विधायक के रूप में चुने गए हैं। तापस बंगाल में योजना और सांख्यिकी राज्य मंत्री थे। उन्होंने कोलकाता नगर निगम के पार्षद के रूप में अपना करियर शुरू किया था। वे छात्र नेता भी रह चुके हैं।

3 दिन पहले TMC प्रवक्ता कुणाल ने सभी पदों से इस्तीफा दिया था
तृणमूल कांग्रेस को 3 दिन में ये दूसरा बड़ा झटका है। इससे पहले पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने 1 मार्च को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि वो प्रवक्ता और महासचिव के पद पर नहीं रहना चाहते। वो सिस्टम में फिट नहीं बैठ रहे हैं।

इस्तीफे के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना बायो बदलकर सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार कर दिया। हालांकि, कुणाल घोष ने कहा था कि वे पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं। अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने ममता बनर्जी को अपना लीडर बताया था।

ये खबरें भी पढ़ें…

गिरफ्तारी के बाद शेख शाहजहां को TMC ने सस्पेंड किया:कहा- एक पार्टी सिर्फ बोलती है, तृणमूल जो कहती है वो करती है

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं से यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी TMC नेता शेख शाहजहां को टीएमसी ने 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। पार्टी के फैसले का ऐलान करते हुए टीएमसी लीडर डेरेक ओ’ ब्रायन ने कहा कि एक पार्टी है, जो सिर्फ बोलती रहती है। तृणमूल जो कहती है, वो करती है। पूरी खबर पढ़ें…

मोदी बोले-संदेशखाली की बहनों की TMC सरकार ने नहीं सुनी:बंगाल में पुलिस नहीं, अपराधी अपना सरेंडर और गिरफ्तारी तय करते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे के दूसरे दिन नदिया जिले के कृष्णानगर में 15 हजार करोड़ की रेल, बिजली और सड़क क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। PM ने पहले दिन हुगली के आरामबाग में जनसभा को संबोधित किया और फिर राजभवन में ममता बनर्जी से मुलाकात की। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *