नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बजट में महिलाओं को 1000 रुपये देने का ऐलान किया है. दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ की घोषणा की, जिसके तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 से 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को 1000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. आतिशी ने अपने पहले बजट भाषण में इस योजना की घोषणा की है.
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र की प्रत्येक महिला को 1000 रुपये की मासिक राशि देगी. मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को यह लाभ दिया जाएगा. आतिशी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में 76,000 करोड़ रुपये के वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया और कहा कि सरकार ‘राम राज्य’ के सपने को साकार करने की कोशिश कर रही है.
दिल्ली की महिलाओं को कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ
– आप सरकार इस योजना को पंजाब में लागू कर चुकी है. उसी योजना की तर्ज पर इस योजना को दिल्ली में लागू किया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब की तरह इस योजना को ऑनलाइन आवेदन करने की कोई प्रक्रिया या पोर्टल नहीं होगा. यह योजना केवल ऑफलाइन मोड के जरिए उपलब्ध हो सकती है.
– बताया जा रहा है कि उन महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा जो बिजनेस या नौकरी करती हैं आयकरदात्ता हैं. इसके अलावा बाकी महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा. उन महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपए उनके बैंक खातों में डाले जाएंगे.
– इस योजना का लाभ पाने के लिए वह महिला दिल्ली की नागरिक होना चाहिए. उनके पास दिल्ली का आधार कार्ड या वोटिंग कार्ड होना चाहिए.
– महिला कल्याण के लिए दिल्ली सरकार 2000 करोड़ की मुख्यमंत्री सम्मान योजना लेकर आई है.
; इस स्कीम के मुताबिक दिल्ली की 18 साल से ऊपर की महिलाओं को 1000 रुपए प्रति महीने मिलेंगे.
किन महिलाओं को नहीं मिलेंगे 1000 रुपए?
दिल्ली सरकार के मुताबिक, सरकार से पेंशन लेने वाली, सरकार नौकरी या इनकम टैक्स भरने वाली महिलाओं को नहीं मिलेंगे 1000 रुपए.
किन महिलाओं को मिलेगा फायदा?
जो महिलाएं दिल्ली में रहती है, 18 साल से ऊपर हैं साथ ही किसी भी सरकारी पेंशन या ऐसी स्कीम का लाभ ना ले रही हों. आयकर का भुगतान ना करती हो। उनको अपना सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा.
आपको बता दें कि इस योजना का अभी बजट में ऐलान किया गया है और इसे लागू होने मेंं कुछ समय लगेगा. योजना को लेकर कई नियम बनाएं जाएंगे और कैसे महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा उसे लेकर पूरा खाका तैयार किया जाएगा. योजना को अमली जामा पहनाने के बाद उपराज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. उपराज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद इस योजना का लाभ दिल्ली की महिलाओं को मिलेगा.
.
Tags: Arvind kejriwal, Delhi Budget
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 13:02 IST