Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

‘AAP से पूछना चाहती हूं कि…’ बांसुरी स्वराज ने आतिशी को दिया मुंहतोड़ जवाब

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) ने लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से बांसुरी स्वराज को उम्मीदवार बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए दावा किया है कि स्वराज ने एक वकील के रूप में अदालत में राष्ट्र-विरोधी ताकतों का प्रतिनिधित्व किया है. बांसुरी स्वराज ने इन आरोपों को लेकर दिल्ली में सत्तारूढ़ ‘आप’ पर पलटवार करते हुए उसके उम्मीदवार पर सवाल खड़े किए.

दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी (Atishi) ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा की दिवंगत नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) की बेटी बांसुरी स्वराज (Basuri Swaraja) को अदालत में राष्ट्र-विरोधी ताकतों का पक्ष लेने के लिए देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. आतिशी ने यह भी मांग की कि भाजपा बांसुरी की जगह किसी और को नयी दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाए.

3 दिन में 10 मैच… ऐसे तो खड़ी जाएगी चोटिल खिलाड़ियों की फौज, शार्दुल ने रणजी के शेड्यूल पर उठाए सवाल

आतिशी ये आरोप लगाए
‘आप’ की वरिष्ठ नेता आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘बांसुरी स्वराज ने बार-बार अदालत में भगोड़े कारोबारी ललित मोदी का बचाव किया है, जो लाखों करोड़ रुपये का गबन करके देश से भाग गया है. वर्ष 2012 से 2014 तक स्वराज ने ललित मोदी के पासपोर्ट मामले में निचली अदालतों से लेकर उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय तक लगातार उसका बचाव किया. खंडपीठ का आदेश आने से पहले वह अपना पासपोर्ट लेकर भाग गया और तब से वापस नहीं लौटा है. इतना ही नहीं, ललित मोदी ने ट्वीट के जरिए बांसुरी स्वराज को उनका मामला लड़ने के लिए धन्यवाद भी दिया था.’

AAP को जनता चुनाव में जवाब देगी’
बांसुरी स्वराज ने आतिशी के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पर भी सवाल उठाया, जिन्हें शनिवार को राजेंद्र नगर में उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ता ने कथित तौर पर पीटा था. बांसुरी ने ‘आप’ के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं आम आदमी पार्टी से पूछना चाहती हूं – आपने ऐसे उम्मीदवार को क्यों मैदान में उतारा है, जिसे कल (शनिवार) राजेंद्र नगर में उसकी खुद की पार्टी के कार्यकर्ता ने पीटा था? उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है, जो उनकी अपनी पार्टी के सदस्यों को पसंद नहीं है. वे हम पर आरोप लगा सकते हैं लेकिन जनता उन्हें चुनाव में जवाब देगी.’आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली सीट से सोमनाथ भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Tags: AAP, Atishi, Atishi marlena, BJP, Loksabha Election 2024

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *