Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

‘लोगों पर चिप लगाएंगे? प्राइवेसी भी कोई चीज है…’ CJI चंद्रचूड़ किस पर भड़के

By newstimewala.com Mar 1, 2024 #Cant Put Chips on People #Chandrachud What is This Petition #Chief Justice of India #Chief Justice of India DY Chandrachud #CJI Chandrachud #CJI DY Chandrachud #CJI DY Chandrachud Fined Lawer #CJI latest News #CJI News #CJI of India #CJI on digital monitering News #DY Chandrachud #DY Chandrachud first and scond Wife #MP MLA Digitally Monitor Petition #MP MLA Digitally Monitoring PIL in Supreme Court #supreme court #Supreme Court Latest News #एमपी एमएलए डिजिटली मॉनिटरिंग याचिका #एमपी एमएलए सुप्रीम कोर्ट में डिजिटली मॉनिटरिंग पीआईएल #चंद्रचूड़ यह याचिका क्या है #डिजिटल मॉनिटरिंग समाचार पर सीजेआई #डीवाई चंद्रचूड़ #डीवाई चंद्रचूड़ की पहली और दूसरी पत्नी #भारत के मुख्य न्यायाधीश #भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ #भारत के सीजेआई #लोगों पर चिप्स नहीं डाल सकते #सीजेआई चंद्रचूड़ #सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ #सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने वकील पर जुर्माना लगाया #सीजेआई नवीनतम समाचार #सीजेआई समाचार #सुप्रीम कोर्ट #सुप्रीम कोर्ट की ताजा खबर

CJI DY Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को एख पीआईएल (PIL) की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) एक वकील पर ही भड़क गए. उन्होंने उस पर 5 लाख रुपये तक की फाइन लगाने की धमकी दे डाली. दरअसल, सांसदों और विधायकों की डिजिटली निगरानी करने की मांग वाली याचिका सीजेआई की बेंच के पास पहुंची थी, जिस पर भड़कते हुए उन्होंने कहा कि यह क्या याचिका है, हम किसी की डिजिटली निगरानी कैसे कर सकते हैं?

सीजेआई (CJI DY Chandrachud) ने सुनावाई के दौरान कहा कि, ‘यह समय यानी सुनवाई का समय जनता का है, हमारा झूठा अहंकार यानी ईगो सेटिस्फाई करने का समय नहीं है. और प्राइवेसी नाम की भी कोई चीज होती है, हम किसी पर भी चिप नहीं लगा सकते हैं. हम आपसे जुर्माना भरने को कहेंगे. अगर आपकी याचिका खारिज होती है, तो आपको पांच लाख रुपये भरने होंगे.’ हालांकि सीजेआई ने ऐसा नहीं किया और वकील को जाने दिया.

देश के बड़े तंबाकू सप्लाई ग्रुप पर IT का डंडा, दिल्ली-यूपी गुजरात सहित 16 लोकेशन पर छापा, मिली भारी मात्रा में नकदी

वहीं, लाइव लॉ के अनुसार, सीजेआई चंद्रचूड़ की जुर्माना लगाने की चेतावनी देने के बाद वकील ने कहा कि ‘मैं आपको कन्विंस कर लूंगा. ये वेतन भोगने वाले जनप्रतिनिधि दुर्व्यवहार करने लगते हैं, इसलिए ऐसा करना जरूरी है.’ इस पर जवाब देते हुए सीजेआई ने कहा कि, ‘प्रत्येक सांसद या विधायक के मामले में ऐसा नहीं होता है. हम किसी के अधिकार का हनन नहीं कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो लोगों को जज की जरूरत नहीं होगी वे खुद फैसला करने लगेंगे. अगर कोई जेबकतरा पकड़ा जाता है तो क्या हम उसे मार देंगे?’

'अब लोगों पर चिप लगाएंगे? प्राइवेसी नाम की भी कोई चीज होती है...' CJI चंद्रचूड़ आखिर किस पर कोर्ट में भड़क गए

सीजेआई ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि आपको बहस करने से पहले गंभीरता की एहसास होनी चाहिए. सासंदो और विधायकों की भी अपनी निजी जीवन होता है. ऐसे में वकील भी रूकने की नाम नहीं ले रहे थे, उन्होंने बहस करते हुए कहा कि, जिनको अपनी निजता की चिंता हैं उन्हें ऐसे क्षेत्र में आना ही नहीं चाहिए.

सीजेआई ने आगे याचिका को खारिज करते हुए कहा कि हम आपकी याचिका को ध्यान में रख रहे हैं. शुक्र है कि अप पर कोई फाइन नहीं लगा रहे.

Tags: CJI, DY Chandrachud, Supreme Court

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *