Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन, पारा 3.1°C: 150 फ्लाइट्स लेट, 80 कैंसिल; UP-बिहार में शीतलहर, MP में 20 तक कड़ाके की ठंड नहीं

  • Hindi News
  • National
  • Delhi UP Weather IMD Forecast Photos Update; Rajasthan | Bhopal Meerut Fog Alert

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ देश के 17 राज्यों में सोमवार (15 जनवरी) की सुबह कोहरे के साथ हुई। दिल्ली में आज सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा, तापमान 3.1°C दर्ज किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहरे के कारण दिल्ली में 168 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हुईं, 84 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई। 10 फ्लाइट के रूट बदलकर जयपुर, गोवा डाइवर्ट किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी कर एयरलाइन कंपनी से उनकी फ्लाइट के बारे लगातार अपडेट लेते रहने का कहा है।

इधर, दिल्ली आने वालीं 18 ट्रेन देरी से चल रही हैं। राजधानी में आज से स्कूल फिर खुले, लेकिन इनका समय सुबह 9 बजे रखा गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 20 जनवरी तक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी। उत्तर भारत में 16 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। इसका असर 18 जनवरी तक रहने का अनुमान है। डिस्टरबेंस के गुजरने के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा।

उत्तर प्रदेश के 32 जिलों में कोहरा और 25 जिलों में शीतलहर का असर है। मौसम विभाग के मुताबिक, 18 जनवरी के बाद कोहरे में कमी का अनुमान है। मेरठ में मिनिमम टेम्परेचर 2.9°C रिकॉर्ड किया गया।

इधर, बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। 38 जिलों में शीतलहर का असर है, जो 16 जनवरी तक बना रहेगा। पटना में 16 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।

आज देश में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, 15 जनवरी यानी आज 17 राज्यों में कोहरे का अलर्ट है। 4 राज्यों में कोहरे का रेड अलर्ट है, जिनमें पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और यूपी शामिल हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर के अलावा 6 पूर्वोत्तर राज्य शामिल हैं।

इस सीजन में पहली बार 14 जनवरी को दिल्ली के पालम, सफदरजंग, राजस्थान के श्रीगंगानगर, पंजाब के पटियाला, हरियाणा के अंबाला, चंडीगढ़, यूपी के बरेली, लखनऊ, बहराइच, वाराणसी, प्रयागराज और असम के तेजपुर में जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई थी।

तीखी सर्दी से बने हालात की 5 तस्वीरें

मौसम विभाग की एडवाइजरी- ड्राइविंग में सावधानी रखें

  • ट्रैफिक – कोहरा होने पर गाड़ी चलाते समय या किसी ट्रांसपोर्ट के जरिए ट्रैवल करते समय सावधानी रखें। ड्राइविंग धीरे करें और फॉग लाइट का इस्तेमाल करें। ट्रैवल शेड्यूल के लिए एयरलाइंस, रेलवे और स्टेट ट्रांसपोर्ट के संपर्क में रहें। एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों से कहा है कि वे एयरपोर्ट रवाना होने से पहले उड़ानों की स्थिति चेक कर लें।
  • हेल्थ – जब तक इमरजेंसी न हो, तब तक बाहर निकलने से बचें और चेहरे को ढंक कर रखें। अस्थमा, ब्रोंकाइटिस से पीड़ित लोग लंबे समय तक घने कोहरे में रहने से बचें। इससे सांस से जुड़ी परेशानी बढ़ सकती है।

राज्यों में मौसम का हाल…

MP में 20 जनवरी तक कड़ाके की ठंड नहीं: 16 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी; बादल छाएंगे

मध्य प्रदेश में अगले 5-6 दिन यानी, 20 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान नहीं है। ऐसा वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से होगा, जो 16 जनवरी से उत्तर भारत में एक्टिव हो रहा है। अगले 1-2 दिन में सिस्टम का प्रदेश में भी असर होगा। पूरी खबर पढ़ें...

उत्तर प्रदेश के 32 जिलों में कोहरे का रेड अलर्ट: 25 शहरों में कोल्ड-वेव की चेतावनी, लखनऊ-कानपुर में स्कूल बंद

यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अभी इस राहत मिलने वाली नहीं है। क्योंकि, मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को 32 जिलों में कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि वेस्ट यूपी के 25 जिले में कोल्ड वेव यानी ठंडी हवाएं लोगों को परेशान करेगी। पूरी खबर पढ़ें…

हरियाणा में आज सीजन की दूसरी सबसे ठंडी रात: महेंद्रगढ़ 0.4 डिग्री पहुंचा तापमान; घने कोहरे-ठंड का 21 जिलों में रेड अलर्ट

हरियाणा में घने कोहरे और ठंड को लेकर मौसम विभाग ने 10 घंटे में तीन अलर्ट जारी किए। इससे पहले आज प्रदेश के 21 जिलों में कोहरे और कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है। ​​​​​​​पूरी खबर पढ़ें…

छत्तीसगढ़ में 17 और 18 जनवरी को बारिश की चेतावनी: सरगुजा संभाग के सभी जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे; बलरामपुर सबसे ठंडा

छत्तीसगढ़ के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। 17 और 18 जनवरी को कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तर से आ रही हवाओं के कारण सरगुजा संभाग के सभी जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। रविवार को बलरामपुर में सबसे कम 5.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। पूरी खबर पढ़ें…

बिहार के कई जिले शीतलहर की चपेट में, 16 जनवरी तक ठंड से राहत नहीं, ट्रेन और फ्लाइट्स देरी से चल रहीं

बिहार के 38 जिलों में शीतलहर का असर है। 16 जनवरी तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। कोहरे के चलते 8 फ्लाइट्स कैंसिल रहीं, 17 लेट हुई। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *