लखनऊ9 घंटे पहलेलेखक: अनुराग गुप्ता
- कॉपी लिंक
लखनऊ का अलीगंज इलाका। यहां है राम-राम बैंक चौराहा। चौराहे से 400 मीटर की दूरी पर एक नीले रंग का घर है। जिसके बाहर दीवार पर राम-राम लिखा है। घर में बुजुर्ग दंपती रहते हैं। उस घर को इलाके के लोग राम-राम बैंक नाम से जानते हैं।
घर लवलेश तिवारी और उनकी पत्नी तपेश्वरी देवी का है। लवलेश तिवारी की सरलता एकदम भगवान राम की तरह है। पूछने पर…राम-राम बैंक चौराहे का नाम आपके काम की वजह से पड़ा तो बोलते हैं- ‘लोग तो कहते हैं, हम खुद नहीं कहते हैं।’
लखनऊ का ये ऐसा बैंक है जिसका काम तो अन्य बैंकों की तरह है,