Breaking
Tue. Dec 24th, 2024

PM मोदी का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल: लोग बोले समुद्र की तरफ हाथ हिलाकर किससे अभिवादन किया ? जानिए सच्चाई

42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल (25 फरवरी) ओखा को बेट द्वारका से जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का लोकार्पण किया था। इस ब्रिज को बनाने में 978 करोड़ की लागत आई है। वहीं, इसके बनने से अब ओखा (द्वारका) से बेट द्वारका जाने के लिए लोगों को बोट पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

  • इस बीच ब्रिज के उदघाटन से जुड़ी एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। वीडियो में मोदी सुदर्शन सेतु पर नजर आ रहे हैं, इस बीच वे समंदर की तरफ हाथ हिलाकर अभिवादन करते नजर आते हैं।
  • प्रधानमंत्री के इस वीडियो को एक्स पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर्स ने शेयर करते हुए लिखा- मछलियों से वोट मांगते पीएम, वहीं कुछ यूजर्स ने सवाल किया- समुद्र में किससे अभिवादन किया जा रहा है??

हमारी पड़ताल के दौरान सामने आया कि प्रधानमंत्री मोदी के सुदर्शन सेतु लोकार्पण के वीडियो को कांट-छांटकर गलत और भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है

सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल ने ट्वीट किया- ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रधानमंत्री जी की ऊर्जा देखकर समंदर की मछलियों ने भी प्रधानमंत्री जी को हाय हेलो बोला होगा और प्रधानमंत्री जी ने भी मछलियों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। मोदी जी सिर्फ पुरुष नहीं बल्कि महापुरुष हैं। (अर्काइव ट्वीट)

देखें ट्वीट :

वेरिफाइड एक्स यूजर ऋषि चौधरी ने ट्वीट किया – मछलियों से वोट मांगते हमारे महामानव जी। मछलियों के वोटों के भरोसे ही तो 400 पार होगा । (अर्काइव ट्वीट)

देखें ट्वीट:

वहीं, Amock नाम के एक्स अकाउंट ने ट्वीट करके पूछा- मोदी किसे देखकर हाथ हिला रहे हैं ? मछलियों को ? (अर्काइव ट्वीट)

देखें ट्वीट:

इसके साथ ही कांग्रेस नेता विनीता जैन ने भी अपने ट्वीट में लिखा – इनकी ये आदत कब जायेगी?? समुद्र में किससे अभिवादन किया जा रहा है?? (अर्काइव ट्वीट)

देखें ट्वीट:

वायरल दावे की पड़ताल के दौरान हमें ANI का एक वीडियो मिला। 13 सेकंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीएम मोदी सुदर्शन सेतु के लोकार्पण के समय बोट में बैठे लोगों का अभिवादन कर रहे थे। (अर्काइव ट्वीट)

देखें वीडियो:

स्पष्ट है कि पीएम मोदी के वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत और भ्रामक है।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें 9201776050

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *