हाइलाइट्स
जदयू विधायक बीमा भारती को मिली जान से मारने की धमकी.
सरकारी मोबाइल पर कॉल, सचिवालय थाने में लिखित शिकायत.
विधायक की शिकायत पर मामले की तफ्तीश में जुटी पटना पुलिस.
पटना. बिहार में नीतीश सरकार ने 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित कर तो दिया, लेकिन इसके बाद भी बिहार की राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. उधर, विधायकों के अपहरण को लेकर दर्ज केस पर भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच राजधानी पटना से एक और बड़ी खबर सामने आई है. सत्तारूढ़ जदयू की विधायक बीमा भारती ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पटना के सचिवालय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
बीमा भारती ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया है कि उनके सरकारी मोबाइल 9431800563 पर 13 फरवरी की रात 8:45 पर एक नंबर से कॉल आया और धमकी देने वाले ने पहले गाली गलौज की और फिर जान से मारने की धमकी दी.धमकी देने वाले ने कहा कि फ्लैट में घुसकर जान मार देंगे. पति और बेटा से को जेल भिजवा ही दिए तुमलोगों को भी मार देंगे. धमकी देने वाले ने अपना परिचय भी दिया और भद्दी-भद्दी गालियां दीं.
जदयू विधायक गोपाल मंडल भी थे मौजूद
बीमा भारती ने बताया कि जिस समय धमकी भरा कॉल आया उस समय जदयू के विधायक गोपाल मंडल भी मौजूद थे.जब उनको फोन दिया तो उन्हें भी भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं. बीमा भारती ने पुलिस से इस पूरे मामले में संज्ञान लेकर उचित और विधि सम्मत कार्रवाई करने अनुरोध किया है. जदयू विधायक द्वारा दर्ज करायी गई शिकायत के आधार पर पटना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में गहराई से जुट गई है.
बीमा भारती के अपहरण का मामला पहले से
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जिस नंबर से कॉल आया है उसका कॉल डिटेल्स खंगाला जाएगा और उसके बाद फिर आगे की तफ्तीश और कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बीमा भारती के अपहरण के आरोप में जदयू के ही प्रवक्ता से विधायक बने डॉक्टर संजीव के खिलाफ पटना के कोतवाली थाने में जदयू के हरलाखी से विधायक सुधांशु शेखर ने केस दर्ज करवाया है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी कि इधर एक नया मामला सामने आ गया है.
.
Tags: Bihar politics, JDU news, JDU nitish kumar, Nitish Government
FIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 07:39 IST