हाइलाइट्स
महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल को एक धमकी भरा पत्र मिला है.
इसमें कहा गया कि उन्हें मारने के लिए 5 लोगों को 50 लाख रुपये की ‘सुपारी’ दी गई है.
इस पत्र के मिलने के बाद पुलिस ने उनके घर और ऑफिस पर सुरक्षा बढ़ा दी है.
नासिक. महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल को एक पत्र मिला है, जिसमें उन्हें ‘उनकी जान को खतरा’ होने के बारे में चेतावनी दी गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस पत्र के मिलने के बाद पुलिस ने नासिक स्थित उनके आवास और कार्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी है.
छगन भुजबल अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में हैं. भुजबल ने कहा कि अगर उन्हें ऐसे और भी कई पत्र मिलते हैं, तो भी वह अपने रुख से पीछे नहीं हटेंगे.
’50 लाख की सुपारी’
अधिकारी ने बताया कि यह पत्र भुजबल के नासिक स्थित कार्यालय को शुक्रवार शाम को मिला. इसमें दावा किया गया कि मंत्री को नुकसान पहुंचाने के लिए पांच लोगों को 50 लाख रुपये की ‘सुपारी’ दी गई है. उन्होंने बताया कि पत्र में कहा गया है कि ये लोग उनकी (भुजबल) तलाश कर रहे हैं और नेता को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है. उन्होंने कहा कि अंबाद पुलिस ने शहर में मंत्री के आवास और कार्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें- मराठा आरक्षण का विरोध नहीं, मगर OBC कोटे में कटौती नहीं होनी चाहिए: भुजबल
नासिक जिले के येवला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख ओबीसी (अन्य पिछड़ी जाति) नेता भुजबल को पहले भी संदेशों और फोन कॉल के माध्यम से इसी तरह की धमकियां मिली थीं.
भुजबल ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, ‘मैं अपने विचारों और रुख पर कायम हूं और यदि मुझे ऐसे कई पत्र मिलेंगे, तो भी मैं पीछे नहीं हटूंगा. पुलिस को पत्र दे दिया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘वे (पुलिस) संबंधित व्यक्ति की तलाश करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे. मैं एक विचारधारा के अनुसार काम कर रहा हूं और भविष्य में भी उसी के अनुरूप काम करूंगा. मैं ऐसी धमकियों से नहीं डरूंगा.’
.
Tags: Maharashtra News, Maratha Reservation
FIRST PUBLISHED : February 11, 2024, 07:24 IST